Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद जीत दर्ज की है. जिसके बाद जहां एक तरफ एनडीए के नेता बिहार में बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं वो कह रहे हैं कि दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि बिहार पर दिल्ली की जीत का कोई असर नहीं पड़ेगा, यहां की परिस्थितियां अलग है. फिलहाल दोनों गठबंधन दलों में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में जनता दल (यूनाइटेड) नेता राजीव रंजन प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है.


 राजीव रंजन प्रसाद ने क्या कहा?


एएनआई से बातचीत के दौरान जदयू नेता ने कहा कि बिहार का समीकरण और बिहार की जमीनी स्थितियां निसंदेह देश के दूसरे राज्यों से अलग हैं. हर राज्य की परिस्थिति अलग होती है, लेकिन सबसे बड़ी जो सच्चाई है कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ होना तय है. लोकसभा चुनाव में हमने बिहार में 30 सीटें जीती हैं. उपचुनाव में भी चारों की चारों सीटें एनडीए ने जीती हैं. जबकि आरजेडी और उनके साथी दलों की वहां सिटिंग थी फिर भी वहां वे अपनी प्रतिष्ठा नहीं बचा पाए. 



 


‘2025 में 225 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य’


जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि दरअसल 2010 से बेहतर हालात आज एनडीए के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जो हमने 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है उसे हासिल करने में हमें कोई कठिनाई नहीं होगी. हर सूरत में हम इतनी सीटें हासिल करने की स्थिति में हैं. जनता का आशीर्वाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है और एनडीए को इसका लाभ मिलेगा. वहीं जदयू नेता केसी त्यागी भी बिहार में एनडीए की जीत का दावा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में इलेक्शन नहीं, सलेक्शन होगा.


यह भी पढ़ें: Bihar: JDU नेता केसी त्यागी ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘यह केवल गलाकाट...’