पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) ने रविवार (01 अक्टूबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) बहुत लोकप्रिय नेता हैं. जमीन पर पकड़ है. समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहे हैं. वह बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे. आनंद मोहन महागठबंधन को मजबूत करेंगे. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) के झांसे में आनंद मोहन नहीं आने वाले हैं.


राजीव रंजन ने कहा कि बिहार सरकार ने जेल कानून में बदलाव कर बाहुबली नेता आनंद मोहन को जेल से रिहा किया था. उस वक्त बीजेपी ने जमकर विरोध किया था यह कहते हुए कि उन्होंने दलित आईएएस की हत्या की है. अब नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा कह रहे कि मोदी मंत्र को ग्रहण करेंगे तो बीजेपी में उनका स्वागत है.



'पीएम मोदी अब चुनाव जिताऊ नेता नहीं' 


जेडीयू नेता राजीव रंजन ने बताया कि मोदी मंत्र अब किसी काम का नहीं है. पीएम मोदी अब चुनाव जिताऊ नेता नहीं रहे. उनका करिश्मा खत्म हो चुका है. राहुल गांधी के बयान का जेडीयू समर्थन करती है. राहुल ने बिल्कुल सही कहा कि हिंदू धर्म को किसी राष्ट्र या भूभाग विशेष में बांधना उसकी अवमानना है. 


हिंदू राष्ट्र बनाने की बात बेवकूफी: राजीव रंजन


राजीव रंजन ने आगे कहा कि बीजेपी वाले हिंदू धर्म के ठेकेदार बनते हैं. क्या इस पर उनकी कॉपीराइट है? हिंदू धर्म के लोग पूरी दुनिया में रहते हैं. हिंदू राष्ट्र बनाने की बात बीजेपी जो करती है यह उसकी बेवकूफी का परिचायक है.


आनंद मोहन पर बीजेपी का डोरा, समर्थन में जेडीयू


बता दें कि आरजेडी सांसद मनोज झा ने संसद में ठाकुरों पर कविता पढ़ी थी जिसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. आनंद मोहन और उनके बेटे आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने जोरदार विरोध किया है. वहीं आरजेडी सपोर्ट में है.


ये भी पढ़ें: Manoj Jha Row: 'विलेन ठाकुर है और...', मनोज झा के समर्थन में उतरे JAP सुप्रीमो, कहा- 'पहले पप्पू यादव से लड़ना पड़ेगा'