Farmers Protest: किसान आंदोलन को JDU ने पोलिटिकल मोटिव से बताया प्रेरित, संजय झा बोले- कांग्रेस पार्टी नहीं...'
Sanjay Jha Statement: जेडीयू नेता संजय झा ने बुधवार रको एबीपी न्यूज़ से कई मुद्दों पर खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा में 40 की 40 सीट हम जीतेंगे.
पटना: किसानों के आंदोलन (Farmers Movement) पर सीएम नीतीश (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने सीधा हमला बोला है. टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जेडीयू की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार संजय झा (Sanjay Jha) ने बुधवार को कहा कि इसका टाइमिंग देखिए. कुछ न कुछ लोग हैं जो राजनीतिक रंग दे रहे हैं. इस आंदोलन का पोलिटिकल मोटिव दिखता है. (स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के राहुल गांधी के ऐलान पर) कांग्रेस (Congress) अब पार्टी नहीं बल्कि एनजीओ हो गई है. उन्हें पता है कि उन्हें नहीं आना है, इसलिए कुछ भी कहती है. कांग्रेस का बयान भरोसेमंद नहीं है.
विश्वास मत में पैसे का खेल हुआ है- संजय झा
विधानसभा में हुए विश्वास मत को लेकर आरोप पर संजय झा ने कहा कि विश्वास मत में पैसे का खेल हुआ है. जांच होगी. राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार के लिए और मेरे लिए गर्व की बात है. सीएम नीतीश ने भरोसा जताया. जेडीयू पार्टी अकेली ऐसी पार्टी जो परिवार के लिए काम नहीं करती, जो पार्टी के लिए काम करता है उसे पार्टी मौका देती है.
'2025 का चुनाव सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे'
वहीं, एनडीए में वापसी पर पर जेडीयू नेता ने कहा कि सीएम ने आसपास के लोगों से फीडबैक लिया, जो पार्टी में लोग काम करते हैं. जब 'इंडिया' इनीशिएट किया तब मैं उनके साथ था. कुछ मूवमेंट नहीं और वो (राहुल गांधी) यात्रा पर निकल गए. आगे लोकसभा की रणनीति पर उन्होंने कहा कि लोकसभा में 40 की 40 सीटें जीतनी है और विधानसभा के लिए जो साल 2010 में 200 से ज्यादा सीटें जीती थीं. उस टारगेट को अचीव करना है. 2025 का चुनाव सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे. सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं है. हम नेचुरल गठबंधन हैं.
ये भी पढे़ं: Chetan Anand: आरजेडी के 'बागी' विधायक चेतन आनंद अब क्या करेंगे? लोकसभा की है तैयारी? खुद बताया सब