Opposition Parties Meeting: बेंगलुरु बैठक को लेकर मंत्री संजय झा ने किया सब कुछ क्लियर, बताया मीटिंग में क्या होगा एजेंडा
JDU Reaction: विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं, बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी बैठक को लेकर शुक्रवार को मंत्री संजय झा ने बयान दिया.
पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की विपक्षी एकता की मुहिम अब चल पड़ी है. 23 जून की बैठक के बाद 17-18 जुलाई को दूसरी बैठक (Opposition Parties Meeting) बेंगलुरु में होने जा रही है. वहीं, कई मुद्दों को लेकर मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना के मीटिंग में सारे लोग आए और इतना सफल मीटिंग रहा. पटना में हुई बैठक का ही नतीजा कि 17-18 जुलाई को दूसरी बैठक होने जा रही है. एक महीना के अंदर दूसरी बैठक पर हो रहा हैं, इसमें और क्लैरिटी के साथ दिखाई पड़ जाएगा कि कैसे आगे एलायंस चलेगा. इसके मुख इश्यू क्या होंगे? हमारा अपना एजेंडा क्या होगा.
17 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी एकता की दूसरी बैठक- संजय झा
संजय झा ने कहा कि 17 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी एकता की दूसरी बैठक होने वाली है, जितने लोग पटना में मौजूद थे वह लोग वहां भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार से निकलकर के हर एक जगह जाकर के तमाम विपक्षी नेताओं से मिलकर 2024 में मैक्सिमम जगह पर विपक्ष का एक कैंडिडेट हो, इस पर काम रहे हैं और इसमें सफलता भी मिली है. आज मुख्यमंत्री के इस फार्मूला को लोग सक्सेसफुल भी मान रहे हैं.
राहुल गांधी के फैसले पर बोलने से बचते दिखे संजय झा
वहीं, गुजरात हाईकोर्ट के द्वारा राहुल गांधी की सजा बरकरार रखने पर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. ऐसे मामले में बिना जानकारी के नहीं बोलना चाहिए. बता दें कि बिहार के पटना में पिछले महीने हुई विपक्षी दलों की बैठक की सफलता के बाद अब अगली बैठक बेंगलुरु में होने जा रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की कवायद को गति देने के लिए प्रमुख विपक्षी पार्टियों की आगामी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समेत 15 से अधिक विपक्षी दलों ने गत 23 जून को बिहार के पटना में बैठक की थी जिसमें उन्होंने बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने और आगे बढ़ने को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी. इस बैठक की मेजवानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव की ओर से की गई थी.
ये भी पढ़ें: Bihar: एक ओर सनकी अधिकारी और दूसरी ओर महासनकी', उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा विभाग विवाद पर CM नीतीश को लताड़ा