JDU Statement: I.N.D.I.A से नीतीश की नाराजगी वाली मुद्दे पर संजय झा ने खुलकर बताई सारी बात, CM के प्लान को समझाया
Sanjay Jha Statement: जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शुक्रवार को मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि डे वन से सीएम नीतीश कुमार कह रहे हैं वो किसी पोस्ट के दावेदार नहीं हैं.
पटना: 'इंडिया' गठबंधन की चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नाराजगी की बात समाने आ रही थी. इस मुद्दे पर जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की. संजय झा ने कहा कि सवा तीन घंटे की बैठक में सीएम ने दो बात रखी कि सीट शेयरिंग जनवरी तक कीजिए. चुनाव अभियान या कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जल्द हो. आगे उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल गलत है कि सीएम नीतीश कुमार प्रेस ब्रीफिंग में नहीं थे. बिल्कुल झूठ बात है, सीएम वहां से नमस्कार करके निकले. पूरी बैठक के बाद हमलोग निकले हैं. कोई नाराजगी नहीं हैं.
'सीएम नीतीश कुमार सबको स्पेस देते रहे हैं'
मल्लिकार्जुन खरगे के नाम आने पर संजय झा ने कहा कि ये बात आई थी, लेकिन कांग्रेस को अब देखना है. हम सूत्रधार रहे हैं. डे वन से सीएम नीतीश कुमार कह रहे हैं वो किसी पोस्ट के दावेदार नहीं हैं. सबको एकजुट करके विपक्ष का एक नेता हो. सीएम नीतीश कहते रहे हैं जनता के लिए क्या करना चाहते है? वो नैरेटिव हो. जनवरी तक सीट शेयरिंग तय कर लेनी है. वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सबको स्पेस देते रहे हैं. हरेक धर्म के लोग जेडीयू में हैं. हरेक बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी समय सीमा में पूरी हुई है इसलिए मीटिंग हो रही है.
ललन सिंह के मुद्दे पर संजय झा बोले
वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से ललन सिंह को हटाए जाने के सवाल पर जेडीयू नेता ने इसे इनकार किया. इसके अलावे सुनील कुमार पिंटू के बयान पर उन्होंने कहा कि वो हमारे पार्टी के सांसद हैं कहा? सीएम ने सभी सांसदों से मुलाकात की थी उसमें वो कहां थे?
ये भी पढ़ें: Bihar CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश का एक अंदाज ये भी! मंच संचालिका से रुककर कहा- 'आपका भी अभिनंदन है...'