Bihar Election 2024: तेजस्वी यादव पर होगी कार्रवाई? 'लैंड फॉर जॉब स्कैम' में संजय झा ने बताया लेटेस्ट अपडेट
Sanjay Jha on Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर जेडीयू से राज्यसभा सांसद संजय झा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया है.
Bihar Election 2024: बिना नाम लिए लालू परिवार पर कार्रवाई वाले पीएम मोदी के बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं डरने वाला नहीं हूं. वहीं, इस पर एनडीए ने पलटवार किया है. जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने रविवार को कहा नौकरी के बदले जमीन मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया है. कत्याल की जमानत को कोर्ट ने निरस्त कर दिया है. उसका आर्डर पढ़ लीजिए. यह मैटर कोर्ट में है. जमीन ली गई नौकरी के बदले,इस मामले में कोर्ट निर्णय करेगा. उसमें क्या करना है. कोर्ट इस पर फैसला लेगा.
जातीय गणना पर खुलकर बोले संजय झा
आरक्षण को लेकर तेजस्वी यादव के ट्वीट पर संजय झा ने कहा कि बिहार में जातीय गणना सीएम नीतीश कुमार ने करवाई. जब 'इंडिया' गठबंधन की मुंबई में मीटिंग थी उस मीटिंग में नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय गणना पूरे देश में होनी चाहिए. कांग्रेस ने उस मीटिंग में उसका विरोध किया जो लोग आज कह रहे हैं कि देश में करेंगे. वह अपने एजेंडा में क्यों नहीं जोड़ते? ममता बनर्जी उनके बगल में बैठी हुई थीं कांग्रेस वाले एक शब्द नहीं बोल रहे थे और वह एजेंडा में नहीं जुड़ा. यह नीतीश कुमार ने करवाई है. नीतीश कुमार के काम को क्यों हड़पना चाहती है?
राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस अपना काम करें. वह बताए कि उन्होंने अभी तक क्या किया है? जातीय गणना या 94 लाख लोगों को खराब आर्थिक स्थिति से निकलने का फैसला हो, यह सारा सर्वे नीतीश कुमार ने कराया है. 'इंडिया' गठबंधन में सीएम नीतीश बार-बार बोलते रहे, लेकिन कांग्रेस ने ना सुना और ना राजद ने सुना और ना ही गठबंधन के लोगों ने होने दिया.
'इंडिया' पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद एक लाख और नौकरी दी जाएगी. इस पर जेडीयू नेता ने कहा कि यह बोलने से क्या होता है? नौकरी मतलब नीतीश कुमार. राजद के राज में क्या था? होटल वाले को भगाओ, डॉक्टर को भगाओ, किसने नौकरी दी? बिहार का मुख्यमंत्री कौन है जो मुख्यमंत्री होता है वही डिसाइड करता है कि क्या होता है. अच्छा बुरा उनके खाते में रहता है. अपने विभाग में क्या दिए थे क्यों नहीं बोल रहे हैं. नौकरी कैसे देते हैं पता है ना...यह स्लोगन करने से और प्रेस रिलीज निकलने से नहीं होता है. चार तारीख को जनता डिसाइड करेगी.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'यह सब चीज भूलिएगा मत...', चुनावी सभा में सीएम नीतीश RJD पर बहुत कुछ कह गए