मोतिहारी: पूर्व सांसद मधुकर सिंह की बेटी और जेडीयू नेत्री शालिनी मिश्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र का दौरा करना शुरू कर दिया है. रोजाना केसरिया विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर शालिनी मिश्रा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों को लोगों तक पहुंचाने में जुटी हैं. इसी क्रम में जेडीयू नेत्री शालीनी मिश्रा ने सुन्दरापुर पंचायत का दौरा किया. इस दौरान सभी जगह उन्हें ग्रामीणों ने नल-जल योजना में हुई गड़बडी की शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने गांव वालों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.


जनता की सेवा मेरा सौभाग्य


केसरिया विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान लोगों से मिलने के क्रम में शालिनी मिश्रा जनता का आशीर्वाद लिया. वहीं, उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मेरे पिता का आपने कदम से कदम मिला कर साथ दिया है. अब उन्हीं के क्षेत्र से मुझे जनता की सेवा करने का अवसर मिल रहा है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है पूरा विश्वास


उन्होंने कहा कि राज्य में सभी जगह कुछ न कुछ समस्याएं हैं. लेकिन हमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा विश्वास है. वो जो भी करेंगे पार्टी के लिए उचित समझ कर करेंगे और उनका जो भी फैसला होगा वो मुझे मान्य है. बता दें कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेलीकॉप्टर से शालिनी मिश्रा के मायके पहुंच कर पूर्व सांसद स्व.मधुकर मिश्रा की मूर्ति का अनावरण किया था. हालांकि पूर्व सांसद स्व.मधुकर मिश्रा ने कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव जीता था और वे कम्युनिस्ट विचारधारा के थे.