नालंदा: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) शुक्रवार को बिहार शरीफ के मणिराम बाबा अखाड़ा स्थल पर पहुंचे थे. श्रवण कुमार ने यहां पूजा अर्चना की. वहीं, आरजेडी का वोट कभी जेडीयू (JDU) को नहीं मिलेगा, आरसीपी सिंह के इस बयान पर उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) बीजेपी में चले गए तो तरह तरह का बयान देते हैं. जब बीजेपी में नहीं थे तो नीतीश कुमार का गुणगान करते नहीं थकते थे. बिहार और देश में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो इतना गुणगान करता होगा. उनके अच्छे कामों की चर्चा, उनके समर्पण की चर्चा हमेशा करते रहते थे, लेकिन अब बीजेपी में चले गए है तब उनको लिखकर दिया जाता होगा कि यही बोलना है.


श्रवण कुमार ने आरसीपी सिंह पर साधा निशाना


श्रवण कुमार ने आरसीपी सिंह को पहले की बात याद दिलाई और कहा कि कहां राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और अब कहां आरसीपी सिंह गांव में आकर जिला स्तर के प्रखंड स्तर के नेताओं के साथ बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. प्रखंड के स्तर के नेताओं के साथ बैठकर समय बर्बाद करते हैं. आरसीपी सिंह का जो पहले कद था. अब बीजेपी वाले ने धीरे धीरे इतना कद छोटा कर दिया है कि उतना तो हमारा कोई कार्यकर्ता गांव और प्रखंड स्तर का भी नहीं है, जितना भारतीय जनता पार्टी इन्हें गिरा दिया है.


'नीतीश कुमार को अब देश की सेवा करने का मौका दीजिए'


जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नालंदा में पानी की काफी दिक्कत है. बाबा से हम यही मन्नत मांगे हैं कि हमलोग को भरोसा और विश्वास है कि बाबा जरूर कृपा करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि नीतीश कुमार को आगे बढ़ाइए, नीतीश कुमार ने बिहार का सेवा बहुत दिन किए हैं. अब देश की सेवा करने का मौका दीजिए. वहीं, मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लंगोट अर्पण करने का उद्देश है कि बिहार और देश में अमन चैन कायम रहे. यहां लंगोट चढ़ाने की परंपरा चलता आ रहा है. हर साल यहां लंगोट चढ़ाने के लिए आते हैं.


ये भी पढ़ें: Watch: संयोग या प्रयोग! विपक्षी बैठक से CM नीतीश की तस्वीर क्रॉप कर क्या संकेत दे रही बीजेपी? यहां समझें पूरी खबर