पटना: मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर आरजेडी (RJD) कई आरोप भी लगा रही है. वहीं, इस पर जेडीयू से मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) ने शुक्रवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और विभाग का बंटवारा मुख्यमंत्री का विषय है, हम लोगों के बड़े नेताओं का विषय है. उनसे अप्रोच कीजिएगा तो जानकारी मिलेगी. 'मंत्रिमंडल में कहीं न कहीं पेंच फंसा है'. आरजेडी के इस बयान पर उन्होंने कहा कि आरजेडी को यह बात कैसे मालूम है वह थोड़ी शामिल है. सब स्मूथ है सब सही है सब अच्छा है.


सारे लोग इंटैक्ट हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीछे चट्टान की तरह खड़े हैं.


तेजस्वी पर श्रवण कुमार का तंज


स्पीकर के इस्तीफे के मुद्दे पर श्रवण कुमार ने कहा कि जब समय आएगा तो सभी चीजों का हल निकल जाएगा. सब समय पर होगा. नियम से होगा कानून के तहत होगा. वहीं, तेजस्वी यादव के खेल वाले बयान पर उन्होंने कहा कि कुछ नहीं बिगड़े तो हम दुनिया को बिगाड़ सकते हैं, ये कौन सी बात है, जो हटते हैं तो अपने मन को ठंडा करने के लिए कुछ ना कुछ बोलते हैं. जगह से भी बेजगह होते हैं तो कुछ ना कुछ बात बोलकर अपने समर्थकों को टाइट रखते हैं, यह सब राजनीति में चलता है.


'कानून के हिसाब से सभी कार्यवाई चलती है'


विपक्षी नेताओं पर ईडी की कार्यवाई पर मंत्री ने कहा कि कानून के हिसाब से सभी कार्यवाई चलती है और एका एक इस तरह की कार्रवाई नहीं चलती है. पहले जांच पड़ताल होता है उसके बाद कुछ चीज सामने आती है तो इस तरह की कार्रवाई होती है, लेकिन जो कार्रवाई हो वह नियम से हो कानून को ताक पर रखकर कार्रवाई ना हो. कोई विपक्ष में रहे यह सत्ता पक्ष में रहे कानून अपना काम करता रहता है.


वहीं, बजट सत्र के समय में हो रहे लगातार बदलाव पर उन्होंने कहा कि जो नियम है जो प्रक्रिया है और जो कानून कहता है उसके हिसाब से सारी चीज चलती है. बहुमत में कहीं भी संशय की स्थिति नहीं है कहीं कश्मकश नहीं है. अखबार, टेलीविजन सोशल मीडिया में कश्मकश चलता है. 


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: जीतन राम मांझी की मंत्री पद वाली मांग को कैसे हैंडल करेगी BJP? पार्टी का कट-टू-कट बयान आया