पटना: इन दिनों देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव (One Nation One Election) कराने की बात पर चर्चा हो रही है. वहीं, इसका लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने समर्थन किया है. इस पर मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) बुधवार को प्रतिक्रिया दी. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चिराग पासवान कौन हैं. विरासत में उन्हें राजनीति मिली है इसलिए उन्हें धरती दिखाई नहीं देता है. चिराग के पिताजी बड़े नेता थे और उनका सम्मान हम लोग करते हैं. हर इंसान को अपनी हैसियत और औकात के बराबर ही बात करनी चाहिए. 


वहीं, आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को भी विरासत में राजनीति मिली है, लेकिन वह राजनीति सीख रहे हैं. तेजस्वी यादव कहां किसी के खिलाफ में विवादित बयान दे रहे हैं. जैसे तेजस्वी यादव राजनीति सीख रहे हैं वैसे ही चिराग पासवान को भी देश और राज्य की राजनीति सीखनी चाहिए.


हमारा उद्देश्य है देश को बीजेपी मुफ्त बनाना- मंत्री श्रवण कुमार 


लालू प्रसाद यादव शुरू से ही राहुल गांधी प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम लोग साथ मिलजुल कर देश के हित में और नौजवानों के हित में कार्य कर रहे हैं. दूसरों को इससे तकलीफ क्यों हो रही है? राहुल गांधी को या किसी और को अभी प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की बात नहीं है. हमारा मुख्य उद्देश्य है देश को बीजेपी मुफ्त बनाना. हम सभी मिलकर 'इंडिया' गठबंधन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. बीजेपी जिस तरीके से संविधान और इतिहास को बदलने में लगी हुई है. हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे.


बीजेपी पर साधा निशाना


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जी-20 के निमंत्रण के दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात पर जेडीयू नेता ने कहा कि अगर मैं दिल्ली जाकर अपने विभाग के मंत्री से मुलाकात करता हूं तो इसमें कोई राजनीति मुद्दा नहीं बनना चाहिए. वहीं, लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और उनके परिवार पर मुकदमा सहित जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पर उन्होंने कहा कि यह सब पहली बार नहीं हो रहा है और इन सब चीजों से हम लोग घबराते नहीं हैं, इनके पास ऐसा मशीन है जो इनके (बीजेपी) साथ मिल जाता है वह साफ हो जाता है और जो विपक्ष में रहता है वह भ्रष्टाचारी और गलत होता है.


चिराग को लेकर बोले श्रवण कुमार 


चिराग पासवान को लेकर मंत्री ने कहा कि मैं जमुई का प्रभारी मंत्री हूं और एक ही बार अभी जमुई गया हूं और देखा है कि वहां की जनता उनके खिलाफ में है. चिराग पासवान अगली बार जीतेंगे? यह भी अभी कंफर्म नहीं है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: CM नीतीश क्या UP के फूलपुर से चुनाव लड़ने की कर रहे हैं तैयारी? SP कार्यकर्ताओं के पोस्टर से गरमाई सियासत