JDU Reaction: '2024 के बाद मोदी...', महागठबंधन सरकार पर BJP के आरोपों पर JDU ने 'इंडिया' गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान
Mahagathabandhan Government: महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर बिहार में बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं, मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को बीजेपी पर पलटवार किया.
![JDU Reaction: '2024 के बाद मोदी...', महागठबंधन सरकार पर BJP के आरोपों पर JDU ने 'इंडिया' गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान Jdu Leader Shrawon Kumar and Tej Pratap Yadav attacked BJP leader Narendra Modi regarding mahagathabandhan ann JDU Reaction: '2024 के बाद मोदी...', महागठबंधन सरकार पर BJP के आरोपों पर JDU ने 'इंडिया' गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/cee2b0129e28d926fef8dd0337a0b6341691590032930624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं. नौ अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आरजेडी, (RJD) कांग्रेस (Congress) और वामदलों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. महागठबंधन सरकार के एक साल होने पर बीजेपी (BJP) ने सीएम नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाया है. वहीं, इस आरोप पर मंत्री श्रवण कुमार (Shrawon Kumar) ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि 2024 के बाद मोदी सरकार नहीं दिखेगी. इंडिया' परिवार नफरत को खत्म करेगी, नफरत के बीज बीजेपी ने बोया है उसे खत्म किया जाएगा.
'उसे तो वह अब जुमला बता रहे हैं'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमारी सरकार गुंडों की सरकार है, हम लोग गुंडों के साथ हैं तो बीजेपी की सरकार मणिपुर में है, वे लोग किसके साथ हैं? यह भी तो बताएं. बिहार में अपराधी कुछ करते हैं तो तुरंत कार्रवाई होती है. पुलिस कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल के अंदर डाल रही है. हम लोग को तो कहते हैं पहले वो बताए कि उन्होंने जो दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा किया था, 15 लाख सभी के खाते में देने का वादा किया था उसे तो वह अब जुमला बता रहे हैं. वहीं, मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि एक साल पूरे हो चुके हैं. इस एक साल में बिहार सरकार ने बहुत काम किया है. बिहार में बहुत अच्छे तरह से काम हो रहा है. हर विभाग में लोग काम कर रहे हैं.
बीजेपी ने महागठबंधन सरकार पर कसा तंज
वहीं, महागठबंधन सरकार के एक साल होने पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि एक साल तो पूरे हो गए, लेकिन 10 लाख नौकरियों का जो वादा किया गया था, वह अभी तक पूरा नहीं किया गया. शिक्षकों को सरकारी नौकरी नौकरी देने की बात थी, वो भी पूरा नहीं हुआ, लेकिन हत्याओं के व्यापार में बढ़ोतरी हो गई है. हर जगह भ्रष्टाचार का भरमार हो गया है. बिहार में जंगलराज टू की स्थापना हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो घोटालेबाजों को कोसते थे आज उन्हीं घोटालेबाजों के साथ हैं.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: बिहार में देसी गाय के गोबर से बनी राखियां मचाएंगी धूम, 30 या 31 अगस्त किस दिन रहेगा शुभ? जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)