तेजस्वी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी पर JDU नेता ने साधा निशाना, ट्वीट कर कही ये बात
रविवार को राबड़ी देवी से मिलने के बाद स्वामी श्री श्रद्धानंद महाराज ने कहा था कि आपका बेटा तेजस्वी एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा. इसी भविष्यवाणी पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने हमला बोला है.
पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर रविवार को उनसे मिलने पहुंचे श्रद्धानंद महाराज ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है. उन्होंने राबड़ी देवी से कहा है कि तेजस्वी एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे. अब श्रद्धानंद महाराज की भविष्यवाणी को लेकर सूबे में सियासत शुरू हो गई है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने सोमवार को ट्वीट कर बाबा की भविष्यवाणी पर तंज कसा है.
जेडीयू नेता ने ट्वीट कर कसा तंज
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने सोमवार को भविष्यवाणी करने वाले बाबा की तुलना मशहूर भविष्यवाणी कर्ता नास्त्रेदमस से करते आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कविता के अंदाज़ में ट्वीट कर लिखा कि कुंडली पर बैठा कुंडलीबाज, सरकार के भविष्य पर बोले जालसाज. ढोंगी, फरेबी की कैसी कशमकश, खुद को बताता 21वीं सदी का नास्त्रेदमस.
"21वीं सदी का नास्त्रेदमस"
जाली के भीतर का भाषाई जाल को सुनो, पिंजरे के भीतर से दागी को सुनो। 26 साल में 26 सम्पति बनाने वाले को सुनो, बेच डाला जिसने ईमान उस बदनाम की सुनो। भविष्यवाणी करता भ्रस्टाचारी के राजनैतिक जमात को सुनो, अपराधियों के पनाहगार अत्याचारी को सुनो। — Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) January 4, 2021
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने बाबा के भविष्यवाणी पर हमला करते हुए लिखा है कि जाली के भीतर का भाषाई जाल को सुनो, पिंजरे के भीतर से दागी को सुनो. 26 साल में 26 सम्पति बनाने वाले को सुनो, बेच डाला जिसने ईमान उस बदनाम की सुनो. भविष्यवाणी करता भ्रष्टाचारी के राजनैतिक जमात को सुनो, अपराधियों के पनाहगार अत्याचारी को सुनो.
बाबा ने राबड़ी देवी से कही थी ये बात
दरअसल, रविवार को राबड़ी देवी से मिलने के बाद स्वामी श्री श्रद्धानंद महाराज ने कहा था कि आपका बेटा तेजस्वी एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा. भले ही अभी कुछ विघ्न-बाधा आई हो लेकिन कुछ समय के बाद सारा संकट दूर होगा और आपका बेटा देश का नेतृत्व करेगा.
पहले भी कर चुके हैं भविष्यवाणी
उन्होंने कहा था कि काफी समय पहले उनके गुरू महाराज ने अखिलेश यादव के बारे में कहा था कि वो एक दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. ऐसा ही हुआ और अखिलेश आगे चलकर यूपी का सीएम बने.
बताया जाता है कि लालू यादव इस बाबा से मिलने हमेशा उनके आश्रम जाते थे. इस बाबा का आश्रम यूपी के वाराणसी के पास है. वहीं, बिहार के बख्तियारपुर में भी बाबा ने अपना आश्रम बनाया है.
ये भी पढ़ें -
चाऊमीन खाने के बहाने घर से बुला कर दोस्त ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस कांग्रेस नेता ने की मांग- रूस-अमेरिका की ही तरह भारत में भी PM मोदी पहले लें कोरोना वैक्सीन