Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार से चाहे कोई प्यार करे या घृणा...', JDU बोली- CM की 'सोशल इंजीनियरिंग' है सब पर भारी
Bihar Lok Sabha Election Result 2024: केंद्र की राजनीति को लेकर एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार सुर्खियों में हैं. वहीं, बुधवार को जेडीयू ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
Nitish Kumar: जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद, पार्टी के विधानपार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने संयुक्त तौर पर बुधवार को मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जेडीयू को मिली शानदार जीत पर मतदाताओं को बधाई दी. पार्टी प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक भूमिका पर सवाल उठाने वालों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चाहे कोई प्यार करे या घृणा लेकिन राजनीति में उनके प्रभाव से कोई इनकार नहीं कर सकता है.
'सीएम का जनाधार अभी भी है मजबूत'
जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि कल तक जो लोग मुख्यमंत्री के बारे में नकारात्मक बातें बोलते थे, इस चुनाव ने ये साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनाधार अभी भी उतना ही मजबूत है जितना कि साल 2005 में था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, पसमांदा समाज और खासकर महिलाओं के लिए जो काम किया है, आज उसी का परिणाम है कि जेडीयू ने बेहद शानदार तरीके के साथ लोकसभा चुनाव में सफलता पाई है.
उन्होंने कहा कि पिछड़ा, अति पिछड़ा समुदाय, पसमांदा समाज और खासकर महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में जेडीयू को जीत दिलान में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
जेडीयू नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव के झूठे दावों पर तंज कसते हुए कहा कि नौकरी और रोजगार के मामले में जो तेजस्वी यादव भ्रम फैला रहे थे कि उन्होंने ही 17 महीनों में लोगों को नौकरी दी है, जनता ने इसे नकारकर नौकरी और रोजगार के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की राजनीति झूठ और भ्रम पर आधारित है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चुनाव के दौरान झूठा और भ्रामक प्रचार किया लेकिन जनता ने इसका यकीन नहीं किया. उन्होंने कहा कि आज भी परिणाम घोषित होने के बाद तेजस्वी यादव की झूठ बोलने की आदत नहीं गई है और आज भी वो कह रहे हैं कि आरजेडी को एक करोड़ वोट मिला है जबकि हकीकत यह है कि आरजेडी को करीब 81 लाख वोट ही मिला है. पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि आरजेडी और तेजस्वी यादव की तरफ से इस सच्चाई पर भी पर्दा डालने की कोशिश हो रही है.
पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री को तेजस्वी यादव थका मांदा मानते थे उसी मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में बिहार में कमाल कर दिखाया है. वहीं, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चुनाव के परिणाम में आरजेडी के कई उम्मीदवारों के कम मार्जिन से हार होने का झूठा दावा कर रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि सारण सीट को छोड़कर करीब-करीब उनके सारे प्रत्याशी 1 से 2 लाख वोटों के अंतर से चुनाव हारे हैं. इस चुनाव के परिणाम से ये साफ है कि आरजेडी का जो बेस वोट है उसने भी आरजेडी का साथ छोड़ा है.
जेडीयू ने की सीएम नीतीश की तारीफ
पार्टी नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार की राजनीति में भूमिका खत्म होने का दावा करने वालों के लिए यह चुनाव एक जवाब है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के खत्म होने का दावा करने वाले लोगों को अब यह अहसास हो गया होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका राष्ट्रीय राजनीति और बिहार की राजनीति में कितनी है. पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश में गुड गवर्नेंस के मॉडल के तौर पर जाने जाते हैं और आज उनके विकास मॉडल की कॉपी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2024: 'थोड़ा धैर्य रखिए, देखिए क्या-क्या...', तेजस्वी यादव के संकेत से मचा भूचाल