पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी और ज्यादा खतरनाक लहर कहर बरपा रही है. रोजाना लोगों की मौत हो रही है. हज़ारों नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार लगातार लोगों से सतर्कता बरतने और घरों में रहने की अपील कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार जेडीयू नेता और प्रवक्ता अजय आलोक ने भी ट्वीट कर जनता से सतर्कता बरतने की अपील की. लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में ट्वीट किया, उस पर विवाद शुरू हो गया है. एलजेपी ने उनके ट्वीट को आधार बनाकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. 


जेडीयू नेता ने ट्वीट कर कही ये बात


दरलसल, अजय आलोक ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, " अपने आप को बचाओ, अपने परिवार को बचाओ , घर में रहो, मास्क लगाओ. प्रदेश और देश अपने आप बच जाएगा. अगर गलतफहमी में रहे तो मृत्यु निश्चित है." 


 






वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, " चारों तरफ मौतमी कोहराम हैं, चाह के भी मरीजों को बचा नहीं सकते. सब लोग घर में रहिए. अगर किसी को लक्षण हैं तो आइसोलेट हो जाओ नहीं तो पूरे घर में फैल जाएगा. ये प्रकृति का प्रकोप है, जिसमें कोई कुछ नहीं कर सकता." 


 





अजय आलोक का ट्वीट बेहद दुर्भाग्यपूर्ण


उनके इस ट्वीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कोरोना से बेकाबू हालात पर जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक का ट्वीट बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू नेता का ये ट्वीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विफलता की स्वीकारोक्ति है. 


एलजेपी प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रदेश भर में बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर गहरी चिंता जताई और प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पूरी तरह से विफल बताया.


यह भी पढ़ें - 


तेजस्वी यादव ने राज्यवासियों के नाम लिखा पत्र, स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला बोलते हुए जनता से की ये अपील 


बिहार: IGIMS में कोरोना मरीजों का मुफ्त में होगा इलाज, नीतीश सरकार उठाएगी सारा खर्च