पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अब एक साल से भी समय कम है. इसको लेकर सभी पार्टी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, जेडीयू (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक अगस्त से जेडीयू की भाईचारा यात्रा शुरू होगी. एक अगस्त से यात्रा छह दिसंबर तक चलेगी. 26 जिलों में यात्रा जाएगी. तीन चरणों में यात्रा होगी. बिहार सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताया जाएगा. जेडीयू के मुस्लिम नेता यात्रा करेंगे. यात्रा का नेतृत्व जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर करेंगे. बताया जा रहा है कि 2024 चुनाव के लिए मुस्लिम समाज में पैठ बनाने के उद्देश्य से इस यात्रा की शुरुआत हो रही है.
यात्रा के दौरान भाईचारा का संदेश दिया जाएगा- उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा ने कहा कि 18 साल में बतौर सीएम नीतीश कुमार के कामकाज को जनता पहुंचाया जाएगा. यात्रा के दौरान भाईचारा का संदेश दिया जाएगा. मुस्लिम बहुल इलाके में भी यह यात्रा जाएगी. अल्पसंख्यकों के लिए क्या कुछ किया गया है. इसे भी बताया जाएगा. यात्रा के बीच में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
आगे जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार और नीतीश कुमार की जो उपलब्धियां हैं उसकी चर्चा जनता के बीच इस यात्रा के दौरान की जाएगी. देश में जो मौजूदा हालात हैं उस पर भी संवाद होगा. केंद्र सरकार देश की गंगा-जमुना तहजीब को खत्म करने पर तुली हुई है. देश के इतिहास को बदल रही है. यह सब देश के लिए खतरा है. इसको रोकने की जरूरत है. वहीं, बता दें कि नीतीश कुमार सीएम आवास पर जेडीयू के पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं.