पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) इन दिनों जेडीयू (JDU) में बागी बने हुए हैं. उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को ट्वीट कर आईएएस केके पाठक (IAS KK Pathak ) प्रकरण को लेकर नीतीश सरकर (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 36 सेकेंड में आठ बार गाली देने वाले ऐसे ही अधिकारी बिहार को चला रहे हैं.


तमाम बिहार वासियों का अपमान है- उपेंद्र कुशवाहा 


उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'ऐसे ही अधिकारी बिहार को चला रहे हैं. जब एडीएम स्तर के अधिकारियों के बारे में बोलते हुए 36 सेकेंड में आठ बार गाली बोलते हैं, तब हमारे कार्यकर्ताओं की कितनी इज्जत करते होंगे. समझा जा सकता है. खाते हैं बिहार का और गाते हैं चेन्नई का. तमाम बिहार वासियों का अपमान है'.



आईएएस अधिकारी केके पाठक का वीडियो वायरल


बता दें कि बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक ने विभागीय बैठक के दौरान बिहार के लोगों और 'बासा' के अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं हैं. इसका एक वीडियो सामने आया है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ बिपार्ड के डीजी केके पाठक का ये वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान का है. मीटिंग में वे डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ भी अपशब्द बोल रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने केके पाठक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है. सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए 'बासा' ने लिखित शिकायत भी की है. वहीं, इस मामले को लेकर बिपार्ड ने भी प्रतिक्रिया दी है. बिपार्ड ने इस पर खेद जताया है.


ये भी पढ़ें: Super Exclusive: सरकार बनने से पहले ही तय था कुशवाहा को हटाना है, JDU का बड़ा खुलासा, क्या है होटल वाला राज?