पटना: वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary) ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बहुत आश्चर्य की बात है कि पूरे देश में गरीबी रेखा दूर करने में बिहार सबसे अव्वल स्थान पर रहा है. बीजेपी (BJP) के नेता इस पर गर्व महसूस नहीं कर रहे हैं. घर में गरीबी दूर करने की जो कार्य हुआ है वह केंद्र का योगदान है, बीजेपी ने बिहार को कौन सी विशेष योजना दी है. बिहार गरीबी दूर करने में सबसे आगे है. बिहार को केंद्र ने कौन सा विशेष लाभ दिया है? बिहार को यह बताइए. केंद्र ने योजनाओं का जो आवंटन किया है, वह बिहार के अलावे अन्य राज्यों के लिए किया है. बीजेपी के नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विरोध में अंधे हो चुके हैं. बिहार सरकार को बदनाम करने में भी परहेज नहीं कर रहे हैं.


'बीजेपी के नेताओं को बिहार से परेशानी है'


विजय चौधरी ने कहा कि नीति आयोग ने जो रिपोर्ट बिहार के विकास में जारी की है, उस रिपोर्ट में बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्य और उपलब्धियों की प्रशंसा है. बीजेपी के नेताओं को बिहार से परेशानी है. बिहार को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. नीतीश कुमार की सोच के कारण कुशल वित्तीय प्रबंधन के कारण ही बिहार विकास की ओर बढ़ रहा है. बिहार के लिए गर्व की बात है. बीजेपी नेता बिहारी होने के नाते अपने राज्य की प्रशंसा करें. बीजेपी नेता ईर्ष्या भाव के कारण बिहार सरकार की प्रशंसा नहीं कर रहे हैं. बिहार में गरीबी मिटाने का पूरा श्रेय नीतीश कुमार को जाता है.


विशेष राज्य का दर्जा पर बोले वित्त मंत्री 


वित्त मंत्री ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार काफी समय से मांग रहा है. बिहार सरकार के पास संसाधन की कमी है, प्राकृतिक संसाधन नहीं है. बिहार सीमित संसाधन के साथ आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से विशेष राज्य का दर्जा की मांग हमेशा की जाती रही है. केंद्र सरकार हमें हमारा वाजिब हक समय पर नहीं दे रही है. बिहार सरकार की उपलब्धि को धूमिल करना बीजेपी का काम बन गई है.


मणिपुर की घटना पर बीजेपी सरकार को घेरा


मणिपुर की घटना पर जेडीयू नेता ने कहा कि मणिपुर की घटना और बिहार की घटना में लोगों को फर्क समझना चाहिए. मणिपुर में संगठित अपराध हो रहा है. बिहार में छिटपुट घटनाएं हो रही हैं. मणिपुर के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. मणिपुर की सरकार निकम्मी है. केंद्र सरकार को इस पर कोई दुख नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री चार दिन तक वहां रह रहे, लेकिन स्थिति नियंत्रण नहीं हो रही है. बिहार में छोटी घटना हो रही है तो सरकार से इस्तीफा मांगा जाता है. मणिपुर की घटना में दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जब तक हमारी शांति नहीं होगी, तब तक कोई बात कहना बेईमानी होगी. राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार वहां पर नकाम है.


विजय चौधरी से मुलाकात करने पहुंचे थे सीएम नीतीश


वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार पर विजय चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार पर मीडिया में सिर्फ बातें चल रही हैं. सरकार के मंत्री ने नहीं कुछ कहा और ना मुख्यमंत्री ने इस पर बयान दिया है. इस पर जो फैसला होगा वह सही समय पर बताया जाएगा. अभी इस पर कोई बात नहीं है. मीडिया में ही सिर्फ बातें चल रही हैं. बता दें कि बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी के घर अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं में मुलाकात हुई और कुछ गुफ्तगू भी हुई. इस मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा एक बार और तेज हो रही है.