Lok Sabha Election 2024: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर PM मोदी के दिए गए बयान पर तिलमिलाई JDU, BJP को सुनाई खरी खोटी
JDU Statement: जेडीयू नेता वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी सरकार की विदाई करना है.
पटना: राजधानी पटना में जेडीयू (JDU) नेता वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) और योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र यादव (Vijender Yadav) ने कई मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता की. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नाम को आतंकी संगठन से तुलना करने पर विजय कुमार चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह के बयान से इतना तो तय है कि वे आतंकित हो चुके हैं, उनके बयान से साफ से लगने लगा है कि हमारे गठबंधन भयभीत हो चुके हैं, जहां तक 'इंडिया' (India) गठबंधन के दिशाहीन होने का सवाल है तो हमारा दिशा तय है कि 2024 में मोदी सरकार की विदाई करना है.
केंद्र सरकार बिहार में दोहरी नीति अपनाती है- विजय चौधरी
विजय चौधरी गरीबी उन्मूलन में बिहार के अव्वल स्थान को लेकर कहा कि जिस तरह से बिहार कम संसाधन के बावजूद गरीबी उन्मूलन सूचकांक में रिकॉर्ड कायम किया है, वह सराहनीय है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में दोहरी नीति अपनाती है. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को दिए जा रहे हिस्सेदारी में भी बिहार को लेकर उदारवादी रवैया नहीं है. बस बिहार बीजेपी गरीबी उन्मूलन में बिहार को मिले पहले स्थान को लेकर ढिंढोरा पीटकर अपने पक्ष में करना चाहती है.
'बीजेपी जबरदस्ती इस मामले का श्रेय खुद लेना चाहती है'
वहीं, मंत्री विजेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की. उन्होंने कहा कि हिटलर भी विपक्ष को कुछ नहीं समझता था जबकि विपक्ष भी सरकार का अंग होता है. प्रधानमंत्री मोदी पूरे विपक्ष का विरोध कर रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबी का सूचकांक में रिकॉर्ड कायम करना बड़ी उपलब्धि है. बीजेपी जबरदस्ती इस मामले का श्रेय खुद लेना चाहती है जबकि इस पूरे मामले में केंद्र सरकार की कोई भागीदारी नहीं है. देश में अमीर ज्यादा अमीर हो रहा है और गरीब ज्यादा गरीब हो रहा है. बिहार को लेकर केंद्र सरकार की दोहरी नीती भी एक कारण है केंद्र सरकार से हम लोगों का अलग होना. नीतीश कुमार की पहली प्राथमिकता बिहार का विकास ही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'शिक्षा विभाग में मंत्री तक की नहीं चलती है', सुशील मोदी ने CM नीतीश को केके पाठक को लेकर दी सलाह