JDU Reaction: RCP Singh को लेकर पूछे गए सवाल को विजय चौधरी ने किया नजरअंदाज, बोले- कहां किसका-किसका नाम ले लेते हैं
Bihar News: वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मुजफ्फरपुर में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने आरसीपी सिंह को आड़े हाथों लिया.
मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chowdhary) शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे हुए थे. इस दौरान मीडिया के सवाल पर उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अगर सभी विपक्ष को एक कर लेंगे तो 2024 में बीजेपी की वापसी मुश्किल है. इसी वजह से बीजेपी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. नीतीश कुमार के इस काम से वो सबसे ज्यादा परेशान बीजेपी है. आखिर इससे बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान होने जा रहा है.वहीं, आरसीपी सिंह (RCP Singh) को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कहां किसका-किसका नाम ले लेते हैं.
धीरेंद्र शास्त्री के सवाल पर मंत्री विजय चौधरी ने दिया जवाब
धीरेंद्र शास्त्री के सवाल पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि देश गांधीवाद और संविधान से चल सकता है और गांधीवाद और संविधान को नीचा दिखाने की कोई भी कोशिश हमेशा असफल होगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने ही उनके कार्यक्रम को सफल करवाया है. उनके कार्यक्रम में हम लोगों ने कितना सुरक्षा दिया है आप लोगों ने भी देखा है.
बीजेपी को नुकसान हो रहा है-विजय चौधरी
वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्षी एकता मुहिम की बीजेपी विरोध कर रही है तो ये तो उसका काम ही है वो इसका सपोर्ट कैसे कर सकती है? जैसे जैसे नीतीश कुमार को सफलता मिलती जा रही है, वैसे-वैसे ही बीजेपी को नुकसान हो रहा है. सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर आ जाने पर 2024 में बीजेपी की वापसी मुश्किल है. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर कहा कि देश महात्मा गांधी के आदर्शों और संविधान से चलता है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर लगातार देश में दौरा कर रहे हैं.