पटना: मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी नेताओं से दोस्ती को लेकर दिए गए बयान पर बिहार में चर्चा तेज हो गई है. इसको लेकर कई कयास भी लगाए जाने लगे हैं. वहीं, इस सीएम के बयान पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनका बयान बिल्कुल स्पष्ट है. उसका राजनीति मतलब ढूंढने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की घटनाक्रम बता रहे थे. यह तथ्यात्मक बात है. नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं को जो कह रहे हैं वह व्यक्तिगत रिश्ते की बात कह रहे हैं. रिश्ता आज भी कायम है, लेकिन हम लोग बीजेपी के साथ नहीं हैं.
आज भी बीजेपी नेताओं से मेरी बात होती है- विजय चौधरी
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जहां तक दोस्ती की बात है तो दोस्ती हमेशा रहती है. आज भी बीजेपी नेताओं से मेरी बात होती है. हमारे अच्छे दोस्त हैं और उन सभी से बात होती है. व्यक्तिगत रिश्तों को राजनीतिक रिश्तों से नहीं जोड़ना चाहिए. राजनीतिक समर्थन और विरोध से व्यक्तिगत रिश्ते ना टूटते हैं और न बहुत गहरे हो जाते हैं. वह राजनीतिक अलग चीज होती है. मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर उन्होंने तथ्यात्मक बातें कही हैं, जो बिल्कुल सही है.
मोतिहारी में बीजेपी नेताओं से सीएम ने कही थी ये बात
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को मोतिहारी के महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं की ओर इशारों- इशारों में कहा कि 'छोड़िए न भाई, हम अलग हैं आप अलग हैं. इन सबको छोड़िए. जब तक हम जीवित रहेंगे, हमारी दोस्ती खत्म नहीं होगी. चिंता मत कीजिए. वहीं, सीएम के इस बयान पर बिहार की राजनीति में चर्चा का दौर शुरू हो गया है. इसके लेकर कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार NDA में जाने की कर रहे हैं तैयारी? राष्ट्रपति का आगमन संयोग या प्लान! समझिए