Bihar Politics: 'ये लोग...', तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर से चुनाव में पड़ेगा फर्क? JDU का आया सीधा जवाब
Zama Khan News: बिहार की राजनीति में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अलावा किसी ने भी बिहार का विकास नहीं किया.
Bihar Politics: कैमूर जिले के लिच्छवी भवन भभुआ में शनिवार को तालीमी मरकज ने सम्मान समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में 2005 के बाद विकास की छोटी या बड़ी लकीर खींचने का काम इकलौता नेता नीतीश कुमार ने किया है.
आगे उन्होंने कहा कि जनता सब देखती है और दूसरे लोग सिर्फ कंपनी बनाकर बिहार को लूटने का काम करते हैं. किसी के आने और जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. किसी का नाम नहीं लेता. आभार यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ये लोग प्राइवेट कंपनी बनाकर लूटना चाहते हैं.
विकास को देखकर वोट करेगी जनता- जमा खान
जमा खान ने कहा कि हमारे नेता सिर्फ विकास करना जानते हैं. उन्होंने नीतीश सरकार के कामों की काफी सराहना की. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि कोई भी यात्रा निकाले इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. जनता काम देखती है जो नीतीश कुमार ने किया है. हमारे नेता नीतीश कुमार ऐसे हैं जो कभी जात और जमात की बात नहीं करते सिर्फ विकास की बात करते हैं. बिहार की जनता विकास को देखकर वोट करेगी.
'चुनाव के समय आएंगे बहुत लोग'
आगे मंत्री ने कहा कि चुनाव के समय बहुत लोग आएंगे कई तरह की बातें बताएंगे उससे कोई मतलब नहीं है, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार में सिंगल नेता नीतीश कुमार ने विकास किया है, 2005 के बाद छोटी लकीर हो या बड़ी लकीर हो किसी ने विकास का खींचा है तो उस नेता का नाम नीतीश कुमार है. वहीं, इस दौरान तालीमी मरकज के सदस्यों की काफी भीड़ रही.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, 12 से ज्यादा जिलों के DM भी बदले गए