रोहतास: बिहार के रोहतास जिला के धर्मपुरा ओपी क्षेत्र के कैथी गांव में रविवार को दिनदहाड़े एक 50 साल के वृद्ध की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस द्वारा एक खोखा भी बरामद किया गया है. हत्या किन कारणों से की गई है , इसका पता नहीं चल पाया है.
मृतक जिले के धर्मपुरा ओपी क्षेत्र के कैथी गांव निवासी कलामुद्दीन अंसारी हैं, जो धर्मपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया और जेडीयू नेता रेहाना खातून के चचेरे ससुर हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रविवार को जिले के उचितपुर से अपनी बेटी से मिलने के बाद अपने गांव कैथी लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के मोड़ पर ही अज्ञात अपराधी उन्हें गोली मार कर फरार हो गए, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सामान बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण किया करते थे.
घटना के संबंध में जेडीयू राज्य परिषद सदस्य और धर्मपुरा पंचायत की पूर्व मुखिया रेहाना खातून ने बताया कि बेटी से मिलकर लौटने के दौरान हत्या की गई है. हत्या के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. इधर, धरमपुरा ओपी के एएसआई महेंद्र सेठ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.
बता दें कि पिछले सप्ताह गुरुवार को बिहार के औरंगाबाद में अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले जेडीयू नेता की निर्मम हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा निवासी जनता दल यूनाइटेड के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पंचायत सदस्य बैजनाथ चंद्रवंशी के रूप में की गई थी.
मालूम हो कि मृतक प्रतिदिन की तरह सुबह एनएच दो पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. तभी पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था. अपराधियों ने जेडीयू नेता को तबतक पीटा जबतक उनकी मौत नहीं हुई. मौत के बाद अपराधी उन्हें अपने वाहन से कुचलकर फरार हो गए थे.