पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वहीं इस नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नहीं कराए जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसे लेकर विपक्ष, केंद्र सरकार पर हमलावर है. कई विपक्षी पार्टियों ने समारोह के बहिष्कार का फैसला लिया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी इस समारोह में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है.


बाबा साहब की प्रतिमा के सामने अनशन करेंगे जेडीयू के नेता


बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू के नेता आज सुबह 11 बजे से अनशन करेंगे. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नए संसद भवन का स्वयं उद्घाटन करने का निर्णय लिया है, जिसके विरोध में 28 मई को 11 बजे से जेडीयू के नेता बाबा साहब की प्रतिमा के सामने अनशन करेंगे.


कई विपक्षी पार्टियों ने किया समारोह के बहिष्कार का फैसला


उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना दलित और महिला अपमान है. जेडीयू दलित आदिवासी महिला का अपमान नहीं सहेगा. इसके विरोध में पटना हाईकोर्ट के निकट बाबा साहेब की प्रतिमा के नीचे धरना दिया जाएगा. 


बता दें कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इस समारोह में शामिल नहीं होने की घोषणा की है. विपक्ष दलों का कहना है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए. 


इसे भी पढ़ें: BJP MLA राजू सिंह के पटना और मुजफ्फरपुर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी, 2 गाड़ी जब्त, विधायक फरार, जानें मामला