Bihar Politics: जेडीयू ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कर दिया बड़ा दावा, BJP पर भी हमला, कहा- CM नीतीश ने तो...
Upendra Kushwaha News: उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने वाली खबरों के बीच जेडीयू अलग ही दावा पेश कर रही है. उधर, नीतीश कुमार ने भी कुशवाहा को लेकर प्रतिक्रिया दी थी और उनकी तबीयत नासाज बताई थी.
पटना: बिहार जेडीयू में घमासान है. पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) दिल्ली पहुंच गए हैं. कहा जा रहा कि हेल्थ चेकअप के लिए पहुंचे हैं. वहां अस्पताल में बीजेपी नेताओं से भी उनकी मुलाकात हो रही है. इधर, जेडीयू ने कुशवाहा को लेकर एक बड़ा दावा किया है. पार्टी के प्रवक्ता नीरज सिंह (Neeraj Singh) ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी में नहीं जाएंगे. उनक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से अच्छे संबंध हैं. वे संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर हैं. पार्टी ने हमेशा उनको औहदा और सम्मान दिया है.
'बीजेपी में नहीं जाएंगे कुशवाहा'
नीरज सिंह ने कहा कि उनके इधर उधर जाने की बयानबाजी करना और कयास लगाना बिल्कुल गलत है. जो लोग ये कयास लगा रहे वो निर्थक हैं. नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी तबीयत नासाज है. वह जैसे ही सही होंगे उनसे बात और मुलाकात की जाएगी. जब पार्टी की ओर से उनको हमेशा सम्मान दिया गया है. बड़ा औहदा दिया गया है तो ऐसे में वो नाराज कैसे होंगे. नीरज ने हालांकि एक चैनल में अपने बयानों से बीजेपी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को खुद अपने नेता कार्यकर्ता पर भरोसा नहीं हैं.
संजय जायसवाल कुशवाहा का क्यों कर रहे इंतजार?
आगे कहा कि जब बीजेपी जेडीयू से अलग हुई थी तो कहा था कि बिहार में बीजेपी अकेले ही मोर्चा संभाल लेगी. अब ऐसा क्या हो गया कि उपेंद्र कुशवाहा के इंतजार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल खड़े हैं. उन्होंने कुशवाहा में ऐसा क्या देख लिया कि वो उनके स्वागत के लिए खड़े हैं. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में हर तरफ से बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है.
यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha बीजेपी में होंगे शामिल? निखिल आनंद का बड़ा इशारा, कहा- कुशवाहा फिर CM से बुरी तरह ठगाए