JDU Manish Verma: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा पूर्वी चंपारण दौरे पर हैं. मंगलवार (15 अक्टूबर) को मोतिहारी में 'कार्यकर्ता समागम' यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष वर्मा ने आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर हमला किया. मनीष वर्मा ने कहा कि जिसके माता-पिता के राज में अंधेरा था, कुछ नहीं था, वो आज कह रहे हैं कि ये गड़बड़ी है और वो गड़बड़ी है. आपको बोलने का अधिकार है?


मनीष वर्मा ने कहा कि बिजली पर आप क्या बोल सकते हैं? जिस वक्त आपके माता-पिता शासन में थे आपने क्या किया? पूरे बिहार को लालटेन युग में बदल दिया. अंधकार का राज कायम करके रखा. पूरे बिहार को नाश करके रखा और बात करते बिजली की करते हैं? क्या था आपके राज में? बता दें कि बिहार में विपक्ष स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहा है. तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि 2025 में सरकार आई तो 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. इसी पर मनीष वर्मा ने निशाना साधा है. 


'नीतीश कुमार ने लिया बिहार को समृद्ध बनाने का संकल्प'


आरजेडी पर हमला करते हुए मनीष वर्मा ने आगे कहा कि कुछ पार्टियां कहती हैं कि वो गरीबों की सरकार हैं. उनका सिद्धांत आप सुन लीजिए. वो चाहते हैं कि बिहार पूरी तरह से गरीब ही बना रहे ताकि वो शासन करते रहें. इसलिए वो गरीब-गुरबों की सरकार चाहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को गरीब-गुरबा रहने के लिए नहीं बल्कि बिहार को समृद्ध बनाने का संकल्प लिया है. बिहार का हर व्यक्ति, हर परिवार, हर महिला, हर बच्ची आगे बढ़े. बिहार का बेटा आगे बढ़े. जब 13 करोड़ बिहार के लोग आगे बढ़ेंगे, समृद्ध होंगे, संपन्न होंगे, तब हमारा बिहार आगे बढ़ेगा. इसके लिए उन्होंने (नीतीश कुमार) काम किया है.


बता दें कि मनीष वर्मा कल बुधवार को बगहा में 'कार्यकर्ता समागम' यात्रा में शामिल होंगे. 17 और 18 अक्टूबर को पश्चिमी चंपारण में पार्टी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों से मिलेंगे. लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर मनीष वर्मा कार्यकर्ताओं और लोगों से मिल रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव के बीच लालू की पार्टी का बड़ा बयान, कहा- 'BJP को हराने के लिए हम लोग...'