JDU Manish Verma Attacks Prashant Kishor: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर हमला बोला है. प्रशांत किशोर बिहार में शराबबंदी क्यों खत्म करना चाहते हैं इसको लेकर मनीष वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए निशाना साधा है. दो दिवसीय कार्यकर्ता समागम यात्रा के तहत मनीष वर्मा बीते सोमवार (07 अक्टूबर) को खगड़िया पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में प्रशांत किशोर पर जमकर हमला किया. 


इस सवाल पर कि प्रशांत किशोर ने कहा है कि जन सुराज की सरकार आती है तो वह एक घंटे में शराबबंदी को बिहार से खत्म कर देंगे. इस पर मनीष वर्मा ने कहा, "1927 में यंग इंडिया जो गांधी जी की पत्रिका निकलती थी उसमें उन्होंने शराबबंदी पर कहा था कि मैं बिहार भारत को कंगाल हो जाना पसंद करूंगा, लेकिन मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि हमारे लाखों हजारों लोग शराबी हों. अगर भारत में शराबबंदी लागू करने के लिए लोगों को शिक्षा देना बंद करना पड़े तो कोई परवाह नहीं. मैं यह भारी कीमत चुका कर भी शराबखोरी को बंद करूंगा. ये गांधी जी के विचार थे." 


'पहचानिए इस व्यक्ति को, पहचानिए इस दल को...'


मनीष वर्मा ने कहा, "कुछ लोग जो गांधी जी खाली तस्वीर लगाकर, उनका चरखा लगाकर, देश को इस तरह का संदेश देना चाहते हैं कि आएंगे तो शराबबंदी खत्म कर देंगे तो मैं तो बिहार की सभी महिलाओं से और बिहार के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि पहचानिए इस व्यक्ति को, पहचानिए इस दल को कि इसके पीछे क्या मंशा है. ये पूरे बिहार को शराबी नशेड़ी बनाकर रखना चाहते हैं. ये आपके बच्चों को बर्बाद करना चाहते हैं. ये चाहते हैं कि कोई भी बच्चा शिक्षित ना हो. कोई भी परिवार शांति से ना रहे. जो आपके पूरे परिवार की शांति-व्यवस्था है शराबबंदी लागू करके उसको नष्ट कर देना चाहते हैं."


यह भी पढ़ें- Bihar Smart Meter: स्मार्ट मीटर तेज चलता है? कहां लगेगा... कहां नहीं लगाया जाएगा? जानें हर सवाल का जवाब