IPS Vikas Vaibhav: 'BJP में जाने से विकास वैभव को रोकना है न', मंत्री अशोक चौधरी के इस बयान पर मचा बवाल
Ashok Chaudhary News: मंत्री अशोक चौधरी सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री माने जाते हैं. वहीं, आईपीएस विकास वैभव को लेकर अशोक चौधरी का एक बयान इन दिनों काफी चर्चा में है.
पटना: विकास वैभव बिहार के एक चर्चित आईपीएस (IPS) ऑफिसर हैं. विकास वैभव (Vikas Vaibhav) तेज तर्रार अधिकारी माने जाते हैं. पूरे बिहार में विकास वैभव 'लेट्स इंस्पायर बिहार' नाम से एक अभियान चलाते हैं. इसको लेकर वो काफी सक्रिय दिखते हैं. वहीं, अभी एक कार्यक्रम में आईपीएस विकास वैभव और बिहार सरकार (Bihar Government) के भवन मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) पहुंचे हुए थे. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अशोक चौधरी विकास वैभव को बुके देते दिख रहे हैं और मजाकिया लहजे में कह रहे हैं कि 'बीजेपी (BJP) में जाने से विकास वैभव को रोकना है न'
'क्या बिहार की बात करने से कोई बीजेपी का जाता है'
'लेट्स इंस्पायर बिहार' के मुख्य कॉर्डिनेटर राहुल कुमार सिंह ने अशोक चौधरी के दिए बयान पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि क्या बिहार की बात करने से कोई बीजेपी का जाता है? किसी भी सेवा का ट्रांसफर और पोस्टिंग एक अनिवार्य हिस्सा होता है लेकिन जब सत्ताधीशों को अपने हीं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी से असहजता महसूस होने लगती है तो स्वाभाविक है कि उनके साथ दुर्व्यवहार होगा. पिछले करीब छह महीनों से बिहार में चल रहे इस प्रकरण के पीछे भी यही संकुचित मानसिकता है. एक पुलिस पदाधिकारी के बढ़ते लोकप्रियता से घबरा कर स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगी. बीजेपी में जाने से विकास वैभव को रोकना है यह कथन बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का है.
बीजेपी में जाने से विकास वैभव क्यों रोकना है- राहुल कुमार सिंह
आगे 'लेट्स इंस्पायर बिहार' के मुख्य कॉर्डिनेटर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी के द्वारा दिया गया कथन सब कुछ बयां कर रहा है, आखिर बीजेपी में जाने से विकास वैभव क्यों रोकना है और सरकार के मंत्रियों को यह भय क्यों सता रहा हैं? चिंतन का विषय है.
ये भी पढ़ें: Watch: दिव्य दरबार में कैसे पर्चा निकालकर लोगों के बारे में बताते हैं बाबा बागेश्वर? इस वीडियो को देख कर समझिए