पटना: बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) इन दिनों लगातार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोल रहे हैं और सीएम पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. सम्राट चौधरी ने हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार मेमोरी लेस मुख्यमंत्री रह गए हैं. इस पर जेडीयू (JDU) ने पलटवार किया है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary)ने कहा कि सम्राट चौधरी की उम्र हमसे भी कम है. राजनीतिक परिपक्वता में सीएम नीतीश कुमार से वो आधी से भी कम हैं. बच्चा सब उत्साह में कुछ बोल देता है. इसको सीरियस लेने की जरूरत नहीं है.


साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई हुई है- अशोक चौधरी


सासाराम में पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता के आरोप पर अशोक चौधरी ने कहा कि इस मामले में जांच की गई, उसके बाद कार्रवाई की गई है. जवाहर के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग जो उपद्रव किए थे उन पर कार्रवाई की गई है. गिरफ्तारी के बाद तो बयान देंगे ही लेकिन साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई हुई है. कुछ गलत लगता है तो कोर्ट जाइए. कोर्ट तो रिलीफ देगा.


जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी पर बीजेपी हुई आक्रामक


बता दें कि बिहार के सासाराम में बीते दिनों हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया है. सांप्रदायिक हिंसा के मामले में जवाहर प्रसाद को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. राम नवमी जुलूस के बाद सासाराम में हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी के नेता नीतीश सरकार पर विद्वेष भावना से गिरफ्तारी का आरोप लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham News: धीरेंद्र शास्त्री पर क्या बोल गए RJD अध्यक्ष जगदानंद सिंह? समर्थन में उतरे गिरिराज सिंह ने कह दी बड़ी बात