कैमूरः बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कैमूर के अधौरा के पहाड़ी इलाके में चल रहे सामुदायिक किचन का बीते बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान जांच में नल जल योजना और सड़क निर्माण में अनियमितता मिली. मंत्री ने कहा ठेकेदार और अधिकारी गड़बड़ी करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी. जांच में उन्होंने पाया कि काफी घटिया काम हो रहा है.
जमा खान ने कहा कि अभी कोरोना का समय है. वे इस दौरान कई जगहों पर जा भी रहे हैं. उन्होंने सासाराम में भी गड़बड़ी पकड़ी थी जिसके बाद फटकार लगाई. कहा कि पीएचईडी की ओर से लगाए गए नल कई जगहों पर बंद पड़े हैं. कई जगहों पर घर के अंदर भी नल नहीं लगाया गया है. रोड की शिकायत मिली थी. आवासीय विद्यालय की जांच की गई है, वहां भी रास्ता बन रहा है.
‘गड़बड़ी मिली तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा’
मंत्री जमा खान ने कहा कि अधौरा के लोग शिकायत नहीं करते हैं इसलिए अधिकारियों तक बात नहीं पहुंच पाती है. चैनपुर अधौरा के लोगों ने उन्हें जो विकास कार्य के लिए जिम्मेदारी दी है वह निष्पक्ष रूप से उसे करेंगे. जमा खान ने कहा कि उन्होंने यहां के लोगों से वादा किया था कि उनकी सरकार बनेगी तो वे रोड बनवाएंगे. अब जांच के बाद गड़बड़ी मिली तो वो किसी कि छोड़ेंगे नहीं बल्कि सीधे कार्रवाई करेंगे.
सरकार की तारीफ करते हुए जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के अंदर जो विकास किया है उसे पूरा देश देख रहा है. जो घोटाला करेगा वह निश्चित तौर पर जेल जाएगा, चाहे वह अधिकारी हो या ठेकेदार. गलत करने वालों को छोड़ेंगे नहीं.
यह भी पढ़ें-
ट्विटर अकाउंट लॉक होने पर रोहिणी फेसबुक पर एक्टिव, सुशील मोदी से कहा- इतनी फुर्ति काम करने में लगाएं
बिहारः लॉकडाउन की वजह से कैंसिल हो रहीं शादियां और मांगलिक कार्य, कई लोगों की रोजी-रोटी पर संकट