पटना: इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के समन्वय समिति (Coordination Committee) की आज बुधवार (13 सितंबर) को दिल्ली में पहली बैठक होने वाली है. इस बैठक में जेडीयू से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) का नाम था लेकिन बीमार पड़ने की वजह से वो दिल्ली नहीं जा रहे हैं. उनकी जगह जल संसाधन मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा (Sanjay Jha) शामिल होंगे.


ललन सिंह के बीमार होने का जैसे ही सीएम नीतीश कुमार को पता चला तो मंगलवार (12 सितंबर) को सीएम आवास पर जेडीयू की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिल्ली में होने वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए संजय झा के नाम पर मुहर लगाई. बता दें कि जल संसाधन मंत्री संजय झा नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. नीतीश कुमार के दौरों पर अक्सर वो साथ जाते हैं. अन्य आयोजनों के मौकों पर भी वो नीतीश कुमार के साथ दिखते हैं.


बीमार पड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह


बता दें कि ललन सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जेडीयू सूत्रों का कहना है कि ललन सिंह को हाई फीवर है इसलिए दिल्ली में होने वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में वो शामिल नहीं होंगे. कहा जा रहा है कि डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी को देखते हुए अब संजय झा शामिल होंगे.


आज दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार के आवास पर बैठक होनी है. 14 सदस्यीय कमेटी में जेडीयू से ललन सिंह भी सदस्य थे लेकिन अब संजय झा शामिल होंगे. आरजेडी से तेजस्वी यादव का नाम था. तेजस्वी मंगलवार की शाम ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.


2024 के चुनाव की बनाई जाएगी रणनीति


गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की मुंबई में हुई तीसरी बैठक के बाद कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन हुआ था. कमेटी में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों से सदस्य शामिल हैं. कमेटी बनने के बाद दिल्ली में आज पहली बैठक हो रही है. कमेटी के सदस्यों की ओर से 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में नहीं जाएंगे ललन सिंह, अचानक पड़े बीमार, नीतीश को बता चुके हैं PM मैटेरियल