Minister Shravan Kumar: नालंदा में जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) रविवार को बिहार शरीफ पहुंचे, जहां वो बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल हुए है. मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय में मीडिया से कहा कि विधानसभा चुनाव का परिणाम आया है और महाराष्ट्र में एनडीए के जरिए अच्छा प्रदर्शन किया गया है और जो वहां के लोगों की आकांक्षा है उस पर बनने वाली सरकार काम करेगी.


'विपक्ष का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा'


श्रवण कुमार ने कहा कि उपचुनाव में भी एनडीए जीता है. आने वाले 2025 के चुनाव में विपक्ष पूरी तरह से सफाया हो जाएगा, जो लोग दम भरते थे, उनका दम घुटने लगा है 2025 में दम घुट जाएगा. विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहा है. इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि जब हार होती है, तब ईवीएम पर सवाल उठता है. झारखंड में जीत हुई, वहां क्यों नहीं सवाल उठ रहा है. ईवीएम पर सवाल तब उठता है जब इंडिया गठबंधन हारती है. झारखंड चुनाव इंडिया गठबंधन जीती है, वहां भी ईवीएम पर आरोप लगाना चाहिए.


यूपी सीएम ने एक नारा दिया था, 'बंटेंगे तो कटेंगे' का असर कितना देखने को मिला है. इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि हमलोग समरस समाज की स्थापना करने वाले हैं, सभी धर्म और सभी मजहब को एक साथ लेकर चलने वाले हैं, जहां सभी लोग एक साथ चलते हैं वहां के राज्य की तरक्की होती है. विकास के साथ-साथ जो काम करने के लिए सोचते हैं. वह जीतते हैं. इस नारा को बिहार में लागू किया जाएगा. इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि हमलोग समरस समाज के लोग हैं. 


जनता दरबार लगाने पहुंचे थे श्रवण कुमार 


दरअसल मंत्री श्रवण कुमार सर्किट हाउस में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे, जहां इलाके के दर्जनों गांव के लोग पहुंचें. वही मंत्री ने संबंधित पदाधिकारी को मामले को निष्पादन करने के लिए दिशा निर्देश दिया. श्रवण कुमार सर्किट हाउस में हमेशा ही जनता दरबार लगाते हैं और लोगों की समस्याओं को सुनते हैं. 


ये भी पढ़ें: Bihar By Poll Result: 'कम समय में अच्छा काम...', RJD के किले को भेदने वाली मनोरमा देवी ने अपनी जीत पर क्या कहा?