Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बिहार सरकार अलर्ट, बोले विजय चौधरी- 'CAA कानून के तहत...'
Bihar government On Alert: विजय चौधरी ने कहा कि सीएए कानून के तहत जो प्रावधान है, उसके तहत अगर कोई आदमी इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो कानूनी प्रावधानों के तहत वह इसका लाभ उठा सकते हैं
Vijay Chaudhary On Bangladesh Coup: पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के हटने के बाद भारत में भी राजनीतिक हलचल तेज है. इसे लेकर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है. सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. सीएम नीतीश कुमार से इस मामले पर विचार विमर्श हुआ है. केंद्र सरकार मामले पर संज्ञान ले रही है. बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में सजग रहने की जरूरत है.
बांग्लादेश मे शांति व्यवस्था पर बोले
विजय चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश मे शांति व्यवस्था जल्द बहाल हो यही हमलोग चाहते हैं. बांग्लादेश से बड़े पैमाने पर शरणार्थियों के आने की सूचना पर विजय चौधरी ने कहा कि सीएए कानून के तहत जो प्रावधान है, उसके तहत अगर कोई आदमी इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो कानूनी प्रावधानों के तहत वह इसका लाभ उठा सकते हैं.
वहीं, ईडी के जरिए तेजस्वी यादव और 11 अन्य आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किए जाने पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एजेंसी जांच कर रही है. जांच में जब कोई दस्तावेज प्रमाण सामने आते हैं तो यह प्रक्रिया लंबी चलती है, जिसमें कई पड़ाव आते हैं. जांच के दौरान अगर कुछ बात सामने आई है, तो इसमें हमें क्या कहना. यह न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जा रही कार्रवाई है. वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन को लेकर संसद में बिल लाने के संबंध में विजय चौधरी ने कहा कि अभी तो बात चल रही है. कागज निकलकर सामने आने दीजिए. उसके बाद पार्टी अपनी प्रतिक्रिया रखेगी.
तेजस्वी के बारे क्या बोले जमा खान?
वहीं जेडीयू मंत्री जमा खान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के हर क्षेत्र के लिए विकास किया है. भाईचारा सौहार्द बिहार में बना रहे इसके बारे में हमेशा हमारे नेता सोचते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हिंदू मुसलमान की बात नहीं करता हूं नैतिकता मानवता समाज की बात करता हूं. गंगा जमुनी तहजीब का मैसेज पूरे देश में हमारे बिहार ने दिया है. मंत्री जमा खान ने कहा कि वो तेजस्वी यादव के बारे में ना बात करना चाहते हैं ना ही सुनना चाहते हैं. उन्होंने बिहार को ठगा है. बिहार को लूटा है. सीएम नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए 24 घंटे सोचते हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: जब कार्यक्रम में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल लेने लगे खर्टाटे, बगल में बैठे बीजेपी एमएलए ने जगाया