पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) में जेडीयू (JDU) कोटे से मंत्री जमा खान (Zama Khan) ने मंगलवार (12 दिसंबर) को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें ठंड में भी पसीना आ रहा है. एसी में भी पसीना आना शुरू हो चुका है. वाराणसी में 24 दिसंबर को प्रस्तावित सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की रैली पर विरोधियों की ओर से हो रही बयानबाजी पर जमा खान ने यह बयान दिया है.
'बनारस की रैली अंगड़ाई है...': बोले जमा खान
प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए जमा खान ने कहा कि बनारस की रैली अंगड़ाई है. उनको (बीजेपी) पसीना आ चुका है. बनारस में हल्ला मच चुका है. ऐसे नेता की रैली है जो स्वच्छ छवि के हैं, लोग जान चुके हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान जमा खान ने बीजेपी पर खूब हमला किया.
मोहन यादव को लेकर कहा बिहार में नहीं पड़ेगा असर
वहीं मध्य प्रदेश में नए सीएम मोहन यादव को लेकर जमा खान ने कहा कि हम लोग उस नेता के साथ काम करते हैं जो सबको लेकर चलते हैं. बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो लोग जो हैं वो लगातार कई कार्ड खेलते हैं. जनता उनको समझ चुकी है. जनता 2024 में उनको जवाब देगी. मेरे नेता सबको लेकर चलते हैं. बिहार में उसका कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार हर मामले में अलग है.
जमा खाने ने कहा- 2024 में देश में होगा परिवर्तन
आगे जमा खान ने कहा कि बिहार में इतिहास लिखा गया है. हमारे नेता विकास के लिए जाने जाते हैं जाति के लिए नहीं. नीतीश कुमार जोड़ने वाले नेता हैं. उन्होंने कहा कि एमवाई समीकरण पर बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा. 2024 में देश में परिवर्तन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों दिल्ली में लाल किले पर झंडा फहराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीरज बबलू ने बनारस में CM नीतीश की रैली का 'मकसद' बताया, JDU को लेकर की 'भविष्यवाणी'