रोहतास: बिहार में भले ही शराबबंदी हो लेकिन शराब तस्कर लगातार सक्रिय हैं और शराबबंदी के बावजूद राज्य के लोगों तक शराब पहुंचा रहे हैं. ऐसे में अब नेता जी भी सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं. ताजा मामला रोहतास जिला के चेनारी विधानसभा क्षेत्र का है जहां जेडीयू विधायक ललन पासवान ने अपने क्षेत्र में शराब की बिक्री और अवैध बालू ढुलाई की बात स्वीकार की.


पत्र लिखकर की शिकायत


हालांकि विधायक जी ने चेनारी थाना प्रभारी पर इसका ठीकरा फोड़ा है. क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी और बालू की ढुलाई को बढ़ावा देने का विधायक जी ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए जिले के एसपी के साथ-साथ बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर थानाध्यक्ष की शिकायत की है.


शराबबंदी की खुली पोल


विधायक जी ने पत्र के माध्यम से थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि थानाध्यक्ष के ही संरक्षण में प्रखंड में अवैध शराब की बिक्री और बालू की ढुलाई होती है. नीतीश कुमार के विधायक की ओर से यह आवेदन देने के बाद सूबे में शराबबंदी का पोल खुल गया है.


चेनारी थानाध्यक्ष ने कही यह बात


हालांकि, चुनाव के पहले विधायक जी की ओर से ऐसी हरकत किसी को हजम नहीं हो रही है. इधर, इस मामले में चेनारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि इस मामले में मैं कुछ नहीं बोलूंगा जो भी करना होगा वरीय अधिकारी बताएंगे. बहरहाल चुनाव नजदीक है, ऐसे में जनता को अपने पाले में लाने के लिए माननीय सारे हथकंडे अपना रहे हैं. लेकिन समय ही बताएगा कि जनता के मन में क्या है.