मंगल पांडेय से मिले नीतीश कुमार के मंत्री, कहा- जनता से किया वादा पूरा करने में मदद करें
मंत्री जमा खान ने कहा कि कैमूर जिले में कोरोना के मरीजों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी. सभी अस्पतालों का खुद निरीक्षण भी कर रहा हूं. भभुआ और मोहनिया में पहले बेड की संख्या कम थी, जिसे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से कहकर बढ़ाया गया है.
कैमूरः बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और कैमूर जिले के चैनपुर विधायक मो. जमा खान ने सोमवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात की. मंगल पांडेय के आवास पर करीब एक घंटे तक कैमूर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर जमा खान ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कैमूर में कोविड के मरीजों को इलाज के लिए हर सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा.
इसके पहले मंत्री और विधायक जमा खान ने कैमूर के अस्पतालों का निरीक्षण किया था. उन्होंने मंगल पांडेय से जिले के अस्पताल में डॉक्टरों की सुविधा बढ़ाने के लिए मांग की. कहा कि कैमूर जिले के अस्पतालों में बेड की संख्या और बढ़ाई जाए. इसके साथ ही ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की जाए, ताकि इस महामारी में जिलेवासियों की जितनी मदद हो सके वह की जा सके.
मोहनिया अस्पताल में हर बेड तक पहुंची ऑक्सीजन
मंत्री जमा खान ने कहा कि कैमूर जिले में कोरोना के मरीजों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी. सभी अस्पतालों का खुद निरीक्षण भी कर रहा हूं. भभुआ और मोहनिया में पहले बेड की संख्या कम थी, जिसे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से कहकर बढ़ाया गया है. मोहनिया के अस्पताल में हर बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई की सुविधा दी गई है. मरीजों को इलाज में दिक्कत नहीं आने दूंगा.
जमा खान ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार की तमाम सारी सुविधाओं के बावजूद कोरोना महामारी के कारण लोग लगातार मर रहे हैं. अपने जानकारों और रिश्तेदारों के यहां फोन कर समझ सकते हैं जो हमलोग के बीच लगातार कोई ना कोई छोड़कर जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें. बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. संक्रमण की चेन को रोकने के लिए प्राथमिक तौर पर इतना करना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें-
शर्मनाक: पैसे एडवांस नहीं मिलने पर मरीज को निकाला बाहर, सड़क पर लिटाने को मजबूर हुए परिजन
बिहारः CM नीतीश कुमार का एलान, कहा- संक्रमितों की जरूरतों का रखें ध्यान; नहीं होगी पैसों की कमी