पटना: जेडीयू विधायक बीमा भारती (JDU MLA Bima Bharti) और दिलीप राय (Dilip Rai) को लेकर पार्टी के विधायक सुधांशु शेखर ने पटना के कोतवाली थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. हालांकि फ्लोर टेस्ट के दिन लेट से ही सही लेकिन बीमा भारती विधानसभा पहुंच गई थीं. हालांकि उनके पति और बेटे को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. अपने बेटे और पति की हुई गिरफ्तारी से बीमा भारती आक्रोश में हैं. मंगलवार (13 फरवरी) को पत्रकारों के कुछ सवाल के जवाब में उन्होंने जमकर भड़ास निकाली. कहा कि सरकार में हैं यही तो दुख की बात है.


इस सवाल पर कि आपकी पार्टी के विधायक ने मिसिंग शिकायत की थी, क्या कहिएगा? इस पर बीमा भारती ने जवाब देते हुए कहा कि वो ज्यादा शुभचिंतक बन गए थे, इसलिए तो अपने विधायकों पर से विश्वास उठ गया है. मेरा बेटा मासूम है उसे जेल भेजा गया है. मेरे पति को जेल भेजा गया है. मेरे भतीजे को जेल भेजा गया है. दो दिन तक थाने में बैठाकर रखा गया. पुलिस ने कहा कि ऊपर से दबाव है इसको जेल भेजिए. हम पूछना चाहते हैं कि क्या साबित करना चाहते हैं?



'विधायक को प्रताड़ित किया जा रहा है'


जब उनसे पूछा गया कि आपकी सरकार है तो उन्होंने कहा कि सरकार में हैं यही तो दुख की बात है. विधायक को प्रताड़ित किया जा रहा है. मेरे बच्चे को जेल भेजा जा रहा है. मेरे पति को जेल भेजा जा रहा है इससे ज्यादा सरकार में और क्या जुल्म हो सकता है? बीमा भारती ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करूंगी कि मेरे बच्चे ने क्या गुनाह किया था? मेरा बेटा क्या आतंकवादी था? मेरे कार्यकर्ता क्या आतंकवादी थे जो जेल भेजा गया है?


अंत में इस सवाल पर कि मैडम क्या आप पार्टी के साथ हैं? इस पर कहा कि पार्टी के साथ हूं, लेकिन पार्टी के नेता को जेडीयू के विधायक पर से भरोसा उठ गया है इसलिए तो प्रताड़ित किया जा रहा है. नीतीश कुमार को तो पार्टी विधायक पर भरोसा नहीं था इसलिए तो हमारे बेटे को जेल किया गया है, लेकिन हमको नीतीश कुमार पर भरोसा है. हम पार्टी में हैं और रहेंगे.


यह भी पढ़ें- राज्यसभा के लिए BJP से भीम सिंह, धर्मशीला गुप्ता, JDU से संजय झा, कांग्रेस से अखिलेश प्रसाद ने किया नामांकन