पटना: एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान चर्चा में रहने वाली रुपौली विधानसभा से जेडीयू की विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) को 13 फरवरी को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसका कनेक्शन राजस्थान से जुड़ गया है. फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी राजस्थान से दी गई थी. इस मामले में उन्होंने सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अब पुलिस ने फोन करने वाले की पहचान कर ली है.
बताया जा रहा है की धमकी देने वाला युवक राजस्थान में रहता है और वह मंदबुद्धि का है. हालांकि राजस्थान पुलिस ने उससे बात की है और वीडियो कॉलिंग पर चेहरा भी देखा है. हालांकि अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस मामले में पटना सचिवालय थाना के प्रभारी विनोद राम ने बताया कि विधायक बीमा भारती को जिस नंबर से धमकी दी गई थी उसका लोकेशन ट्रेस किया गया तो राजस्थान के रावतभाटा इलाके का मिला. इसके बाद वहां की पुलिस को इसकी सूचना दी गई. राजस्थान पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है.
बिहार के दरभंगा का रहने वाला है युवक
सचिवालय थाना प्रभारी विनोद राम ने बताया कि फोन पर धमकी देने वाला युवक मूल रूप से दरभंगा के कमतौल का रहने वाला है. राजस्थान में पूरा परिवार रहता है. आरोपित युवक के पिता पानी का बोतल बेचते हैं. राजस्थान पुलिस द्वारा जानकारी दी गई थी वह पागल टाइप का है. इससे पहले भी कई बार उसने वीआईपी लोगों को फोन पर धमकी दी है. मोबाइल से सर्च करके वीआईपी लोगों का नंबर निकालता है और धमकी देकर परेशान करता है, लेकिन मेंटल होने के कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसे पकड़कर छोड़ दिया जाता है. उन्होंने बताया कि अभी वह राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. गिरफ्तार होने के बाद देखा जाएगा कि उसके साथ क्या करना है. उसे पटना जरूर लाया जाएगा.
क्या है मामला?
13 फरवरी की रात एक अज्ञात व्यक्ति ने जेडीयू की विधायक बीमा भारती को फोन पर धमकी दी थी. उसने विधायक को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की थी. कहा था कि तुम्हारे पति और बेटा को जेल भिजवा दिए हैं अब तुमको भी मार देंगे.
यह भी पढ़ें- 'सरकार गिराने में भले बीमा भारती का हाथ हो...', JDU विधायक गोपाल मंडल ने किया फोन कॉल वाला खुलासा