पटना: जेडीयू की विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने पटना के सचिवालय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. बीमा भारती ने सचिवालय थाने में पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि उनके सरकारी मोबाइल पर मंगलवार (13 फरवरी) की रात एक नंबर से कॉल आया था. धमकी देने वाले ने पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी दी.


धमकी देने वाले ने कहा कि फ्लैट में घुसकर जान मार देंगे. पति और बेटा को जेल भिजवा ही दिए तुम लोगों को भी मार देंगे. बीमा भारती ने आवेदन में इस बात का जिक्र किया है कि जिस समय उनको धमकी भरा कॉल आया था उस समय जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी उनके घर पर मौजूद थे.


शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस


जेडीयू विधायक की ओर से आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें बीमा भारती विधानसभा में उस वक्त मौजूद नहीं थीं जब स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही थी. जेडीयू विधायकों की बैठकों में भी नहीं आ रही थीं. आरजेडी के संपर्क में थीं ऐसी बात सामने आई थी, लेकिन बीमा भारती ने इन आरोपों को नकारा था. पहले भी बागी रुख अपना चुकी हैं.


गौरतलब हो कि बीमा भारती के पति अवधेश मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने अभी आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया है. बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. इसके बाद बीमा ने कहा था कि जानबूझकर सरकार परेशान कर रही है. अब उन्होंने फोन पर धमकी की शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में जिक्र किया है कि उन्हें मोबाइल नंबर 9462973832 से फोन आया था और धमकी दी गई है.


यह भी पढ़ें- आरा में सुपारी देकर करा दी दोस्त की हत्या, 2 लाख में डील, 50 हजार एडवांस, सामने आई वजह