JDU की विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के खिलाफ एक्शन, आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार
Bima Bharti Husband Arrested: बीमा भारती बिहार की रूपौली विधानसभा सीट से विधायक हैं. इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया कि फ्लोर टेस्ट के लिए बेटे को बंधक बनाया गया.
![JDU की विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के खिलाफ एक्शन, आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार JDU MLA Bima Bharti husband Avadhesh Mandal arrested under Arms Act JDU की विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के खिलाफ एक्शन, आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/adf76ed516b64afd57a2ae5abb5ce38b1707752494468129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति को गिरफ्तार कर लिया है. आर्म्स एक्ट के तहत उनके पति अवधेश मण्डल की गिरफ़्तारी हुई है. हाथीदह थाना कांड संख्या 17/24 में कुल नौ लोग आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ़्तार हुए. इनसे तीन राइफल और बड़ी संख्या में गोलियां बरामद हुई हैं. सभी आरोपियों को बाढ़ जेल भेजा गया है. इससे पहले बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले बीमा भारती ने आरोप लगाया कि उन पर कल रात से दबाव बनाया गया.
बीमा भारती ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट के लिए बेटे को बंधक बनाया. बेटे और पति को मारने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि उनके बेटे का अपहरण किया गया. सरकार का धौंस दिखा कर पुलिस बेटे उनके बेटे को ले गई. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें सरकार की मर्ज़ी है. उन्होंने इसमें जेडीयू विधायक लेसी सिंह पर आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हमें टार्चर कर रही है.अगर बेटे को कुछ हुआ तो लेसी सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करना की बात कही.
Bihar Floor Test: नीतीश कुमार के समर्थन में RJD विधायक चेतन आनंद ने क्यों की वोटिंग? किया खुलासा
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. इसी बीच जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर ने दो अन्य विधायकों के अपहरण का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी पटना के कोतवाली थाना में दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने प्रलोभन का भी आरोप लगाया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 11 फरवरी को हरलाखी क्षेत्र के विधायक सुधांशु शेखर के लिखित बयान पर एक प्राथमिकी कोतवाली थाना में दर्ज की गई है.
दर्ज प्राथमिकी में इंजीनियर सुनील कुमार और संजीव पर दो विधायक बीमा भारती और दिलीप राय का अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. सुधांशु ने अपने आवेदन में ये भी आरोप लगाया है कि जेडीयू के कई अन्य विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपए का प्रलोभन भी दिया जा रहा है. कोतवाली के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जो भी आरोप लगाए गए हैं, सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जाएगा. पूरी सत्यता की जांच कर आगे की कारवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)