Bihar Politics: बिहार JDU में कलह, विधायक बीमा भारती ने की इस्तीफे की पेशकश, जानें- वजह
Bihar News: बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद जेडीयू (JDU) में कलह दिख रही है. विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
JDU MLA Bima Bharti: बिहार में महागठबंधन की सरकार में कैबिनेट के विस्तार के बाद जेडीयू में अंदरूनी कलह नजर आ रही है. रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीमा भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेसी सिंह चुनावों के समय पार्टी विरोधी काम करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गलत लोगों को कैबिनेट में जगह दी गई है. हत्या के आरोपी को सरकार में मंत्री बनाया गया. बीमा भारती ने मांग की कि लेसी सिंह को हटाया जाए. बता दें कि कैबिनेट विस्तार में खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बनाया गया है.
जेडीयू में बहुत महिलाएं हैं, उन्हें कैबिनेट में जगह मिले- बीमा भारती
बीमा भारती ने लेसी सिंह पर आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि लेसी सिंह मर्डर कराती हैं. उन्होंने कहा, "मंत्री लेसी सिंह को बर्खास्त किया जाए नहीं तो हम इस्तीफा देंगे." बीमा भारती ने आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि लेसी सिंह का काम धमकाने का और रंगदारी का काम है और जो उसके खिलाफ बोलता है उसका मर्डर कराती हैं. इस तरह के लोगों को कैबिनेट में जगह मिलेगी तो पार्टी का क्या होगा. दीमक की तरह पार्टी में रहने वाले लोगों को हटाया जाए नहीं तो ये पार्टी को खा जाएंगे. जेडीयू में बहुत महिलाएं हैं उन्हें कैबिनेट में शामिल कर देते.
सीएम ने नहीं हटाया तो धरना दूंगी- बीमा भारती
बीमा भारती ने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें नहीं हटाया तो हम जनता के साथ जाकर धरना देंगे. लेसी सिंह पर लगाए आरोपों पर बीमा भारती ने कहा कि वो अपने आरोपों की साबित भी कर देंगी. उन्होंने दावा किया कि लेसी सिंह पर जो भी आरोप उन्होंने लगाए हैं वो सारे सच हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा- देश में सरकारी संपत्ति की लूट और सरकार के दोस्तों को छूट मिली हुई है