JDU विधायक की चचेरी बहू की मौत के बाद भाई ने लगाया हत्या का आरोप, RJD ने साधा सरकार पर निशाना
इस मामले में मृतका सुमित्रा देवी के भाई ने एक वीडियो वायरल कर अपनी बहन की हत्या ससुराल वालों के जरिए किए जाने की आशंका जताई है. घटना की निष्पक्ष जांच करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है.

Jamui News: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक दामोदर रावत के भतीजे नवीन कुमार की 48 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी की संदेहास्पद मौत हो गई. पत्नी की मौत की खबर सुनकर लौटे नवीन कुमार ने गिद्धौर थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार सुमित्रा देवी गिद्धौर स्थित अपने घर में अकेली थीं, उनके पति नवीन कुमार व्यवसाय के काम से दिल्ली और उसके बाद माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए हुए थे.
घर के कमरे में पड़ा मिला शव
जानकारी के अनुसार गुरुवार को नवीन कुमार की पत्नी सुमित्रा देवी का शव घर के कमरे में पड़ा मिला. विधायक गिद्धौर निवासी दामोदर रावत की चचेरी बहु सुमित्रा देवी की मौत बाद आनन-फानन में पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में मृतका के भाई आयुष ने एक वीडियो वायरल कर अपनी बहन सुमित्रा देवी की हत्या ससुराल वालों के जरिए किए जाने की आशंका जताई है और घटना की निष्पक्ष जांच करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है.
बिहार के बदहाल कानून व्यवस्था की एक बानगी:
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 21, 2025
कल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के एक भांजे की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी और
कल रात बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, CM @NitishKumar के करीबी व झाझा के वर्तमान विधायक दामोदर रावत की बहु की घर में ही कथित तौर पर हत्या कर दी… pic.twitter.com/hM91HyoorF
वायरल वीडियो में भाई ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत पर सत्ता के प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी बहन की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई है. ससुराल वालों ने ही गला घोंट कर इस घटना को अंजाम दिया है. बेड पर खून के दाग भी मिले हैं. चूड़ी भी टूटी हुई पाई गई है. यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में भी हलचल मची हुई है.
इस पूरे मामले में गिद्धौर थानाध्यक्ष और जमुई एसडीपीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच की है. थानाध्यक्ष ने बताया 20 मार्च को करीब 11:30 बजे पूर्वाह्न सुमित्रा देवी के पति नवीन कुमार की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. घटनास्थल से एफएसएल की सहायता से वैज्ञानिक साक्ष्यों को संकलित किया गया है. इस संबंध में जिला पुलिस की तकनीकी टीम की सहायता से तकनीकी साक्ष्य भी एकत्रित किया जा रहा है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
आरजेडी का नीतीश सरकार पर तंज
वहीं इस मामले को लेकर आरजेडी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही सुमित्रा देवी के भाई की वीडियो भी शेयर की है. पोस्ट में लिखा है, "बिहार के बदहाल कानून व्यवस्था की एक बानगी, कल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के एक भांजे की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी और कल रात बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, CM @NitishKumar के करीबी व झाझा के वर्तमान विधायक दामोदर रावत की बहू की घर में ही कथित तौर पर हत्या कर दी गई! आज केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद के मामा को अपराधियों ने ग़ोली मार दिया! झाझा विधायक दामोदर रावत की बहू की कथित हत्या पर परिजनों की आशंका"
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर, राष्ट्रगान अपमान मामले ने पकड़ा तूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

