जहानाबाद: जिले के कुर्था विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक सत्यदेव सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह यादवों के गांव नहीं जाने के साथ-साथ कई अन्य बात कहते दिख रहे हैं. जेडीयू विधायक का कहना है कि " उनको यादवों के गांव जाने से डर लगता है. उन्हें डर लगता है कि वे वहां जाएंगें तो लोग उन्हें घेरकर पैसा मांगने लगेंगे और गाड़ी में आग भी लगा देंगे. इसलिए वे किसी के मरने पर भी यादवों के गांव मातम मनाने के लिए भी नहीं जाते है. लेकिन वे अधिकारियों को फोन करके पीड़ित परिवार को पैसा जरूर दिला देते हैं.
इधर, जब वायरल वीडियो मामले में ABP संवाददाता ने विधायक सत्यदेव सिंह से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने कहा " छोड़िये न भाई ई सब फर्जी है". साथ ही कहा कि " हम छोटा आदमी हैं और छोटा आदमी कहीं प्रतिक्रिया देता है क्या? मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. सब फर्जी है". बस यही कहकर उन्होंने फोन काट दिया.
बता दें कि बिहार की राजनीति में जातिवाद एक कड़वा सच है. आप विकास और एकजुट समाज की कितनी भी बातें कर लें, लेकिन चुनाव आते-आते जातिवाद अपना रंग दिखा ही देती है. विधायक जी भी कुछ ऐसा ही कर रहें है.
मालूम हो कि सत्यदेव सिंह की जेडीयू विधायक के रूप में यह दूसरी पारी है. उन्होंने 2010 में एनडीए गठबंधन से जेडीयू उम्मीदवार के रूप जीत हासिल की. वहीं 2015 में जेडीयू-आरजेडी की महागठबंधन में जेडीयू उम्मीदवार के रूप में कुर्था से विधायक बने.