Gopal Mandal: 'खरगे फरगे का नाम...', कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर JDU विधायक गोपाल मंडल का अमर्यादित बयान
Gopal Mandal Statement: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर बहुत कुछ बोल गए. इस दौरान कांग्रेस को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया.
पटना: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, इस बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को लेकर अमर्यादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ लोगों ने महंगाई के लिए बीजेपी को लाया लेकिन बीजेपी ने और महंगाई ले आई. अब फिर से लोग कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. लोग खरगे फरगे का नाम नहीं जानता है लोग तो यह भी नहीं जानते हैं कि खरगे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. आगे सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सभी दलों को एक साथ लाने का काम किया है. देश के सभी लोग नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.
'देश की आम जनता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री देखना चाहती है'
गोपाल मंडल ने कहा कि आम जनता नीतीश कुमार को जानती है. सभी लोग नीतीश कुमार को ही प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. ममता बनर्जी ने खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया था लेकिन देश की आम जनता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री देखना चाहती है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते थे कि मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. अभी नाम सुने हैं तो जाने हैं. उनको कोई नहीं जानता है. भले मुख्य-मुख्य लोग जानते होंगे.
चर्चा में रहते हैं जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. कुछ दिन पहले अस्पताल में हथियार लेकर पहुंच गए थे. इसके बाद गोपाल मंडल काफी सुर्खियों में आ गए थे. इसको लेकर पटना में पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया तो वो गाली गलौज करने लगे थे. हालांकि बाद में वीडियो जारी कर पत्रकारों से माफी भी मांगी थी.
ये भी पढ़ें: JDU Statement: I.N.D.I.A से नीतीश की नाराजगी वाली मुद्दे पर संजय झा ने खुलकर बताई सारी बात, CM के प्लान को समझाया