वायरल वीडियो मामले में JDU MLA गोपाल मंडल ने दी सफाई, RJD के वार पर किया पलटवार
आरजेडी द्वारा जेडीयू नेताओं के संस्कार पर सवाल उठाने के मामले पर गोपाल मंडल ने कहा कि जो खुद कुसंस्कारी हैं, उनसे क्या उम्मीद की जाए.
भागलपुर: बिहार के नौगछिया के गोपालपुर विधानसभा के जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल का सोमवार को नर्तकियों के साथ डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. लोगों की मानें तो वीडियो शनिवार या रविवार के रात की है.
हालांकि, अब इस मामले में विधायक जी का रिएक्शन आया है. विधायक जी ने यह कबूला की वीडियो उनका ही है और उन्होंने ही कार्यक्रम का आयोजन किया था. लेकिन ठुमके लगाने की बात से उन्होंने इनकार किया और बताया कि लड़कियां सेल्फी लेना चाहती थीं. उनका उसी में हाथ उठ गया और लोग ठुमका लगाने की बता रहे हैं. आरजेडी द्वारा जेडीयू नेताओं के संस्कार पर सवाल उठाने के मामले पर उन्होंने कहा कि जो खुद कुसंस्कारी हैं, उनसे क्या उम्मीद की जाए.
बता दें कि बीते दिन विधायक के पैतृक गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था और उसी प्रोग्राम में उन्होंने ठुमके लगाए. वीडियो के शुरुआती भाग में एक गाना बज रहा है जिस पर विधायक नृत्य कर रहे हैं. वह गाना समाप्त होते हैं भोजपुरी का एक अश्लील गाना बजता है और उस पर भी विधायक जी ठुमके लगाते हुए देखे जा रहे हैं. हालांकि,इस संबंध में जदयू नेता गुलशन कुमार ने कहा था कि वह रात भर प्रोग्राम में थे लेकिन कभी भी विधायक जी ने नृत्य नहीं किया है.