पटना: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही बिहार में सियासी पारा गर्म है. आरजेडी के विधायक अजय यादव (RJD MLA Ajay Yadav) के बाद अब जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने विवादित बयान दिया है. सोमवार (08 जनवरी) को पत्रकारों से बातचीत में गोपाल मंडल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तो बम ब्लास्ट करवाते रहते हैं. पहले भी करवाए हैं.


गोपाल मंडल ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का विरोध नहीं करता हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी का यह काम रहता है. पटना में जब उनकी रैली हुई थी तो बम ब्लास्ट करवा दिया, बम ब्लास्ट तो वह करवाते हैं. कुछ भी करवा सकते हैं. वह बड़े लोग हैं, हम छोटे लोग हैं. हो सकता है इस बयान से नीतीश कुमार को वह कह सकते हैं कि मेरा टिकट कटवा दें.


गोपाल मंडल से पहले आरजेडी के विधायक ने कही ब्लास्ट की बात


बता चलें कि गया के अतरी से आरजेडी के विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने बयान दिया है कि बीजेपी अयोध्या में अपने लोगों से बम ब्लास्ट करवा सकती है. अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवा देंगे और बोलेंगे कि पाकिस्तान वाला आतंकवादी कर दिया है, ये मुसलमान लोगों की देन है. अब अजय यादव के विवादित बयान के बाद गोपाल मंडल ने भी सुर में सुर मिलाए हैं.


आरजेडी के नेता लगातार दे रहे विवादित बयान


आरजेडी में विवादित टिप्पणी करने वालों की लिस्ट लंबी है. आरजेडी विधायक अजय यादव के अलावा खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक सभा में यह कह चुके हैं लोगों से कि बीमार पड़ोगे तो मंदिर जाओगे या अस्पताल? आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंह और बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर भी मंदिर को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Chandrashekhar Controversy: '...अवर मुख्य सचिव ने औकात बता दी', राम मंदिर के मुद्दे पर सुशील मोदी ने RJD को दिया चैलेंज