पटना: राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस (तेजस) से सफर करने के दौरान अंडरवियर और गंजी में घूमने का फोटो वायरल के बाद जेडीयू के बाहुबली विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) नए विवाद में घिर गए हैं. भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक द्वारा ट्रेन में इस तरह की हरकत के बाद CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की काफी किरकिरी हो रही है. विपक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को घेर रहे हैं. इधर, एनडीए (NDA) सहयोगी दल बीजेपी (BJP) ने भी विधायक पर कार्रवाई की मांग की है. 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तय करेंगे


बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat chaudhary) से जब इस संबंध में पूछा गया उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जेडीयू (JDU) ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. पार्टी को इस पर निर्णय लेना है. जनता दल यूनाइटेड के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तय करेंगे कि इसपर क्या करना है. बीजेपी ने जेडीयू से आग्रह किया है कि आप इस पर कार्रवाई करें. लेकिन क्या कार्रवाई होगी ये उन्हें तय करने दें.


क्या है पूरा मामला ?


हालांकि, जब वायरल फ़ोटो के संबंध में शनिवार को नीतीश कुमार से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि जांच जारी है. लेकिन विधायक पर कार्रवाई होगी या नहीं इस सवाल को वे टाल गए थे. दरअसल, अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) एक बार अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में हैं. उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह ट्रेन में अंडरवियर और गंजी पहनकर घूमते दिख रहे हैं.


उनपर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप भी लग रहा है. हालांकि, जब विधायक से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका पेट खराब था. इसलिए वो इस तरह घूम रहे थे.


यह भी पढ़ें -


Janata Darbar: नीतीश कुमार के सामने ही बोली महिला, JDU विधायक ने कराई पति की हत्या, कार्रवाई कीजिए


Bettiah News: नशे में धुत सेना के जवान ने खोया आपा, पत्नी समेत तीन लोगों को मार दी गोली