'हमने जिनको सतर्क किया... वो नहीं हुआ तो उनकी हत्या हो गई', JDU विधायक गोपाल मंडल का बयान
JDU MLA Gopal Mandal: करीब दस दिन पहले नवगछिया में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या हुई थी. इसी में आगे की कार्रवाई को लेकर विधायक गोपाल मंडल से सवाल किया गया था.
Gopal Mandal News: जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने कहा है कि मर्डर को कोई रोक नहीं सकता है. बीते रविवार (17 मार्च) को पत्रकारों के सवाल का वो जवाब दे रहे थे. दरअसल बीते करीब 10 दिन पहले नवगछिया में प्रॉपर्टी डीलर मिथुन यादव की हत्या हुई थी. इस कांड में अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी को लेकर विधायक गोपाल मंडल से सवाल किया गया था.
'हम तो पुराने खिलाड़ी हैं...'
गोपाल मंडल ने कहा कि हमने मिथुन को सतर्क किया था. कहा था कि जमीन का कारोबार करते हैं अच्छे से रहिए क्योंकि हम तो पुराने खिलाड़ी हैं. अनुभवी हैं. 62 साल उम्र हुई है. हमने लंबी दुनिया देखी है. गोपाल मंडल ने कहा कि हमने जिनको-जिनको सतर्क रहने के लिए कहा और वह सतर्क नहीं रहा तो उनकी हत्या हो गई है.
'मारने वाला नहीं रह सकता स्थिर'
गोपाल मंडल ने इस हत्याकांड को लेकर कहा कि उन्होंने एसपी-दारोगा से वह मिल चुके हैं. दुखद घटना है. कहा था जितना जल्दी हो इसमें गिरफ्तार किया जाए. जो चला गया वो चला गया. उसके लिए हम लगे हैं. मारने वाला स्थिर नहीं रह सकता है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बीजेपी जब से आई है सरकार में जंगलराज हो गया है. इस पर गोपाल मंडल ने कहा कि जंगलराज नहीं हुआ है. बात यह है कि मर्डर को कोई रोक ही नहीं सकता है.
गोपाल मंडल बोले- 'जमकर चलेगी सरकार'
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने आगे कहा, "आपराधिक घटना घटती रहेगी. इसको कोई रोक नहीं सकता है. छीना-झपटी जैसी घटनाएं कम हुई हैं. भाई-भाई में लड़ाई होगी. इसको कोई नहीं रोक सकता है. सरकार सजग है, अपराध का ग्राफ कम हो. कोई बोल दे लेकिन नीतीश कुमार के समय में क्राइम घटा है. सरकार जमकर चलेगी."
यह भी पढ़ें- Bihar Seat Sharing: NDA छोड़कर गए पशुपति पारस तो क्या करेंगे? महागठबंधन के साथ भी है पेंच, जानिए