भागलपुर: आर्म्स एक्ट के मामले में जेडीयू विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) के पति और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद बीमा भारती ने एक तरफ नाराजगी जताई तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने अब बड़ा बयान दिया है. बुधवार (14 फरवरी) को वो पत्रकारों से बात कर रहे थे.
विधायक गोपाल मंडल ने ने कहा कि बीमा भारती को लगता है कि उनके बेटे और पति की गिरफ्तारी नीतीश कुमार ने करवाई है, लेकिन ये बात नहीं है. उनके पति और बेटा एक गाड़ी पर थे. बीमा भारती और उनकी बेटी एक गाड़ी पर थीं. पुलिस चेकिंग के दौरान बीमा भारती और बेटी तो निकल गईं. हथियार का लाइसेंस बेटे के नाम पर नहीं था, पति के नाम पर नहीं था, इस पर पुलिस ने गिरफ्तार किया. हमलोग भी हथियार लेकर चलते हैं. हम तो विधायक हैं, गैर आदमी भी चलता है. पुलिस को देखते हैं तो खुद के हाथ में हथियार ले लेते हैं. लाइसेंसी हथियार दूसरे को अपने हाथ में रखने का हक नहीं है.
'...लेकिन अब तो सरकार बन गई'
वहीं दूसरी ओर बीमा भारती को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी के मामले पर गोपाल मंडल ने कहा कि मेरा और बीमा भारती का क्वार्टर बगल में है. उनको किसी ने फोन कर धमकी दी. जब उनकी बेटी चिल्लाई तो हम आए. हमने फोन लिया और उसको समझाया कि सरकार गिराने में भले बीमा भारती का हाथ हो, लेकिन सरकार तो अब बन गई है. फोन पर उधर से हमको भी गाली दी गई. पूछा गया कि कौन हो सकता है धमकी देने वाला तो इस पर कहा कि कुछ दारू पिए लोग ऐसे करते हैं. वह भूमिहार वर्ग के लोग हैं तो वही अलबल बकते हैं. जान मार देंगे, गोली मार देंगे.
लोकसभा चुनाव लड़ने और जीतने का दावा
वहीं गोपाल मंडल ने 2024 के लोकसभा के चुनाव को लेकर कहा कि वह दो लाख वोट से जीतेंगे. उनकी जीत सुनिश्चित है. तीन या चार लाख वोट से भी जीत सकते हैं. उन्होंने कहा कि सत्र खत्म होने के बाद वह लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. चुनाव तो जेडीयू से लड़ेंगे क्योंकि जेडीयू की सीट रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी के अलग हो जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार में 2 दिन राहुल गांधी, आज औरंगाबाद में करेंगे जनसभा, फिर पहुंचेंगे कैमूर