पटना: जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) अक्सर अपने बयान से सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिन पहले ही भागलपुर में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी जिसका आरोप विधायक के बेटे आशीष मंडल (Gopal Mandal Son) पर लगा था. इस मामले पर भी वो काफी सुर्खियों में आ गए थे. जेडीयू विधायक ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हम ऑन द स्पॉट फैसला करते हैं. अगर जरूरत पड़ती है तो कार्यकर्ताओं के लिए गोली मारने पर भी उतर जाता हैं. भूमि विवादों को लेकर उन्होंने ये बातें कहीं हैं.


कार्यकर्ताओं के लिए ली मारने के लिए भी तैयार विधायक


जेडीयू विधायक गोपाल मंडल नीतीश कुमार के चहेते विधायक माने जाते हैं. हालांकि सब उन्हें दबंग नेता भी कहते हैं. गोपाल मंडल ने कहा कि देखिए हम अपने कार्यकर्ता का पांच से छह घंटे तक खेत जोतने में साथ दिए थे. कार्यकर्ताओं के लिए हम हमेशा तैयार रहते हैं. जरूरत पड़ता है तो उनके लिए गोली मारने पर भी उतर जाते हैं. गोपाल मंडल पर भूमि विवाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. हालांकि इस पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है अगर वो वहां जाते तो किसी को भी नहीं छोड़ते.


बेटे पर लगा था गोली मारने का आरोप


बेटे आशीष मंडल पर गोली मारने के आरोप पर कहा था कि मेरा बेटा पढ़ा लिखा है. वो इस तरह के काम नहीं करता. विधायक गोपाल मंडल अपने बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह लोगों से एग्रीमेंट लेते हैं और जरूरत पड़ने पर गोली चलाने से भी पीछे नहीं हटते हैं. ऑन द स्पॉट फैसला करते हैं और अगर कोई खतरनाक व्यक्ति इसमें दखलअंदाजी करता है तो उसको भगा देते हैं. ये मेरा पुराना स्टाइल है. जिसकी जमीन होती उसे ही कब्जा दिलवाते हैं.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar को किस बात का डर? 'जो पिएगा मरेगा' वाले बयान पर प्रशांत किशोर ने बताया- CM ऐसा क्यों बोल रहे