Gopal Mandal Statement: बीपीएससी छात्रों की मांग को लेकर प्रशांत किशोर चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. बीपीएससी रि एग्जाम की मांग पर बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. उधर पीके के अनशन को लेकर कई पार्टियां उन पर निशाना साध रही हैं, तो जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने भी उन पर सख्त लहजे में टिप्पणी की है. 


प्रशांत किशोर पर क्या बोले गोपाल मंडल


विधायक गोपाल मंडल ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि धरना देने से क्या होगा? बिहार में बहुत कोई मरता है, एक दो धरना देते मर जाएगा तो क्या हो जाएगा? छात्र तो अजूबा किस्म के होते हैं, हमलोग भी जब टीएनबी कॉलेज में थे, जब निकलते थे तो शीशा फोड़ते हुए चले जाते थे. उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों को उपद्रव मचाने वाला कह दिया. 


उन्होंने कहा कि 'प्रशांत किशोर कोई लीडर नहीं हैं'. धरना पर प्रशांत किशोर को बैठने की क्या जरूरत है. वह तो प्रचारक थे, वह नेता हैं ही नहीं, उन्होंने अपना औकात देख लिया है. उनके धरना से क्या हो जाएगा. उनकी नेतागिरी नहीं चलेगी.


वहीं छात्रों पर लाठीचार्ज पर विधायक ने कहा कि अगर हमको कोई घेरने के लिए आ जाए, परेशान कर दे, घर दरवाजा तोड़ना शुरू कर दे. ऐसे में हम तो मुकाबला करेंगे ही. इसलिए भीड़ को रोकने में पुलिस ने लाठी चलाई. इसमें क्या गलत है. 


पटना के गांधी मैदान में चार दिनों से बैठे हैं पीके


बता दें कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन आज रविवार को चौथे दिन भी जारी है. इस बीच प्रशांत किशोर से पूछा गया कि सरकार इस मामले पर झुकती नजर नहीं आ रही है तो उन्होंने कहा कि जिसकी पिछले 20 सालों से लोगों की बात न सुनने की आदत हो, वह चार दिन में लोगों के सामने कैसे झुक जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की असंवेदनशीलता और उनका अहंकार और भ्रम है कि बिहार की जनता खड़ी नहीं होगी, चाहे उसके साथ कितना अन्याय हो जाए.


ये भी पढ़ें: Bihar School Closed: ठंड के बीच पटना के बच्चों को DM ने दी बड़ी राहत, 11 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक सभी स्कूल बंद